अपडेटेड 18 August 2024 at 23:27 IST

उत्तर प्रदेश में CM योगी और मुख्य न्यायाधीश ने अधिवक्ता आश्रितों को वितरित किए चेक

CM योगी और इलाहाबाद HC के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति अरुण भंसाली ने यहां लोक भवन में दिवंगत अधिवक्ताओं के आश्रितों को सहायता राशि के डेमो चेक प्रदान किए ।

Follow :  
×

Share


CM Yogi and Chief Justice distributed checks to advocate dependents | Image: X- @myogiadityanath

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि आज एक साथ 577 दिवंगत अधिवक्ताओं के परिवारों को अधिवक्ता कल्याण निधि का लाभ दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति अरुण भंसाली ने यहां लोक भवन में दिवंगत अधिवक्ताओं के आश्रितों को सहायता राशि के डेमो चेक प्रदान किए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इन परिवारों के प्रति सरकार की पूरी संवेदना है, सरकार उनके साथ है और हर प्रकार का सहयोग करने के लिए तत्पर है। 

सीएम योगी ने अधिवक्ताओं के परिजनों को चेक बांटे

आदित्यनाथ ने कहा कि 2017-2018 से अब तक कुल 2,754 अधिवक्ताओं के परिजनों को 134 करोड़ 32 लाख 50 हजार रुपये की धनराशि उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने कहा कि 577 दिवंगत अधिवक्ताओं के परिजनों को आज 28 करोड़ 31 लाख रुपये की धनराशि प्रदान की जा रही है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने ‘कॉर्पस फण्ड’ की राशि को 200 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 500 करोड़ रुपये किया है तथा यदि इसमें वृद्धि करने की आवश्यकता होगी तो वह भी की जाएगी। आदित्यनाथ ने कहा कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय में 10 हजार अधिवक्ताओं के बैठने के लिए चैंबर और ‘मल्टी लेवल पार्किंग’ बनायी जा रही है। इसके लिए 608 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की जा चुकी है।

इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति अरुण भंसाली ने अधिवक्ताओं का विधि व्यवस्था के स्तम्भ करार देते हुए कहा कि लोगों को न्याय प्रदान में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है तथा अधिवक्ता व्यवसाय समाज का सबसे सम्मानित व्यवसाय है।

इसे भी पढ़ें: 'पूरा विभाग शामिल, हम सीएम से संतुष्ट नहीं' पीड़ित पिता का झलका दर्द

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 18 August 2024 at 23:26 IST