अपडेटेड 4 March 2025 at 00:01 IST

उत्तर प्रदेश! मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अंसल समूह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया

UP के CM योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में अंसल समूह द्वारा कथित तौर पर उपभोक्ताओं से धोखाधड़ी करने के मामले का संज्ञान लेते हुए इस समूह के खिलाफ तत्काल प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।

Follow :  
×

Share


सीएम योगी | Image: ANI

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में अंसल समूह द्वारा कथित तौर पर उपभोक्ताओं से धोखाधड़ी करने के मामले का संज्ञान लेते हुए इस समूह के खिलाफ तत्काल प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।

यहां जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार मुख्यमंत्री ने कहा कि खरीदारों के हित हर हाल में सुरक्षित होने चाहिए, इस मामले में दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होगी।

बयान के मुताबिक सोमवार को आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि अंसल समूह ने खरीदारों के साथ धोखा किया है, जिसे सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी।

बैठक के दौरान उन्होंने कंपनी के सभी जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ एक्शन लेने के निर्देश दिए।

प्रभावित खरीदारों के हितों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि लखनऊ जैसे मामले जिन भी जिलों में अंसल समूह के खिलाफ सामने आ रहे हैं उन सभी जिलों में प्राथमिकी दर्ज कराई जाए।

मुख्यमंत्री ने एलडीए और पीड़ित खरीदारों की एक समिति तैयार करने के निर्देश भी दिए, जिससे न्यायालय में अंसल के खिलाफ मजबूती से साक्ष्यों को प्रस्तुत किया जा सके।

बैठक के दौरान अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि एनसीएलएटी द्वारा लखनऊ विकास प्राधिकरण एवं आवास विभाग को बिना नोटिस दिए एकपक्षीय आदेश पारित किया गया था जिस पर मुख्यमंत्री ने नाराजगी व्यक्त करते हुए उक्त आदेश के विरुद्ध प्राधिकरण द्वारा व्यापक जनहित में अपील योजित करने के निर्देश दिए।

 

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 4 March 2025 at 00:01 IST