अपडेटेड 6 February 2025 at 15:35 IST

'नियमों के तहत वापसी', अमेरिका से निकाले गए भारतीयों पर विदेश मंत्री ने दिया जवाब; संसद में रखे 2009 से अब तक के आंकड़े

अमेरिका से निकाले गए भारतीय नागरिकों के मसले पर संसद में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सरकार का पक्ष रख दिया है। विपक्ष लगातार संसद में इस मुद्दे को उठा रहा था।

Follow :  
×

Share


अमेरिका से निकाले गए भारतीयों पर जयशंकर ने जवाब दिया. | Image: Sansad TV

US deportation of Indians Issue: अमेरिका से निकाले गए भारतीय नागरिकों के मसले पर संसद में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सरकार का पक्ष रख दिया है। विपक्ष लगातार संसद में इस मुद्दे को उठा रहा था। विपक्ष के सवालों के बीच एस जयशंकर ने राज्यसभा में जवाब दिया है और कहा कि भारत अमेरिकी सरकार के साथ बातचीत कर रहा है, ताकि ये सुनिश्चित किया जा सके कि वापस लौटने वाले निर्वासितों के साथ किसी भी तरह का दुर्व्यवहार न हो।

एस जयशंकर ने संसद में बताया कि नियमों के तहत अमेरिका ने नागरिकों को लौटाया है। निर्वासन की प्रक्रिया कोई नई नहीं है। निर्वासन की प्रक्रिया कई सालों से चल रही है। राज्यसभा में जयशंकर ने कहा कि बुधवार को लोग वापस भारत पहुंचे हैं। हमने ही उनकी राष्ट्रीयता की पुष्टि की है। हमें ऐसा नहीं समझना चाहिए कि ये कोई नया मुद्दा है। विदेश मंत्री ने कहा कि ये सभी देशों का दायित्व है कि यदि उनके नागरिक विदेश में अवैध रूप से रह रहे पाए जाते हैं तो उन्हें वापस ले लिया जाए।’ संसद में विदेश मंत्री ने 2009 से अब तक के आंकड़े भी गिनाए।

एस जयशंकर ने गिनाए 2009 से अब तक के आंकड़े

साल 2009: 734 भारतीय अमेरिका से डिपोर्ट
साल 2010: 799
साल 2011: 597
साल 2012: 530
साल 2013: 515
साल 2014: 591
साल 2015: 708
साल 2016: 1303
साल 2017: 1024
साल 2018: 1180
साल 2019: 2042
साल 2020: 1889
साल 2021: 805
साल 2022: 862
साल 2023: 617
साल 2024: 1368
साल 2025: 104

अधिकारियों को जानकारी जुटाने के निर्देश दिए गए- जयशंकर

जयशंकर ने कहा कि हम अमेरिकी सरकार से ये सुनिश्चित करने के लिए संपर्क कर रहे हैं कि वापस लौटने वाले निर्वासितों के साथ उड़ान के दौरान किसी तरह का दुर्व्यवहार न हो। राज्यसभा में बोलते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ये भी बताया कि अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वो वापस लौटने वाले प्रत्येक व्यक्ति (अमेरिका से निर्वासित भारतीय) के साथ बैठें और पता लगाएं कि वो अमेरिका कैसे गए, एजेंट कौन था, और हम कैसे सावधानी बरतें ताकि ये फिर न हो।

यह भी पढ़ें: गाजा पट्टी पर डोनाल्ड ट्रंप की घोषणा से भारत में हलचल क्यों? छिड़ी बहस

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 6 February 2025 at 14:37 IST