अपडेटेड 23 June 2024 at 13:09 IST

जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में सेना का 'ऑपरेशन बजरंग', एक आतंकी को मार गिराया

उरी सेक्टर में LoC के पास भारतीय सेना ने 22 जून को बजरंग कोड नाम वाला अभियान शुरू किया था। इसके तहत रविवार को सेना ने एक आतंकी को ढेर कर दिया।

Follow :  
×

Share


उरी सेक्टर में भारतीय सेना ने आतंकी को मार गिराया। | Image: PTI

Uri Indian Army Operation: जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना चुन-चुनकर आतंकवादियों का खात्मा कर रही है। हालिया दिनों में दहशतगर्दों ने रियासी हमले जैसी घटनाओं को अंजाम दिया था। अब सेना ने अपने ऑपरेशन में तेज कर दिया है। इसी क्रम में उरी में भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन बजरंग' शुरू किया है, जिसमें उसने अभी एक आतंकी को मार गिराया है।

खुफिया सूचनाओं के बाद नियंत्रण रेखा (LoC) के पास उरी सेक्टर में भारतीय सेना ने 22 जून को 'बजरंग' कोड नाम वाला अभियान शुरू किया था। भारतीय सेना ने रविवार को कहा कि घुसपैठ विरोधी अभियान के तहत एक आतंकवादी को मार गिराया गया है। हालांकि अभी मारे गए घुसपैठिए की पहचान उजागर नहीं की गई है। अभियान अभी भी जारी है।

उरी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम

नियंत्रण रेखा (LoC) से लगा हुआ उरी सेक्टर अक्सर झड़पों और घुसपैठ के कोशिशों वाला प्वाइंट रहा है, जिससे ये भारतीय सुरक्षा अभियानों के लिए एक महत्वपूर्ण क्षेत्र बन गया है। सुरक्षाबलों ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया, जब उन्होंने गोहलान क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधि देखी। अधिकारियों ने बताया कि चुनौती दिए जाने पर आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद सेना ने जवाबी कार्रवाई की।

बारामूला में सेना ने मारे थे दो आतंकी

इस हफ्ते की शुरुआत में उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े दो पाकिस्तानी आतंकवादी मारे गए थे। मुठभेड़ में दो सुरक्षाकर्मी भी घायल हुए थे। मारे गए आतंकवादियों की पहचान उस्मान और उमर के रूप में हुई थी, जो पाकिस्तानी मूल के थे और एलईटी से जुड़े थे।

यह भी पढ़ें: कैलाश विजयवर्गीय के बेहद करीबी बीजेपी नेता मोनू कल्याणे की हत्या

Published By : Amit Bajpayee

पब्लिश्ड 23 June 2024 at 13:09 IST