अपडेटेड 23 May 2023 at 21:34 IST

UPSC टॉपर Ishita Dutta का सक्सेस मंत्रा क्या है? SRCC से ग्रेजुएट, रह चुकी हैं फुटबॉल की नेशनल खिलाड़ी

इशिता ने आगे कहा कि मेरा परिवार मेरी इस पूरी जर्नी में मेरे साथ मजबूती से खड़ा रहा।

Follow :  
×

Share


ishita kishore UPSC Topper | Image: self

UPSC ने मंगलवार को सिविल सेवा परीक्षा के रिजल्ट जारी किए हैं। इसमें दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट इशिता किशोर ने पहला रैंक हासिल किया है। किशोर ने रिजल्ट के बाद कहा कि यह रिजल्ट उनके लिए 'Dream Come True' के जैसा है। इशिता ने कहा कि वह महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में काम करना चाहती है। 

मीडिया से बात करते हुए इशिता ने कहा, "मैं फर्स्ट रैंक पाकर बहुत खुश हूं। यह सफलता मुझे तीसरे प्रयास में मिली है।" इशिता ने आगे कहा कि मेरा परिवार मेरी इस पूरी जर्नी में मेरे साथ मजबूती से खड़ा रहा। पिछले दो अटेम्प्ट में भी जब मैं सफल नहीं हो पाई थी, तब भी मेरा परिवार मेरे साथ खड़ा रहा। उन्होंने हर समय मुझे प्रोत्साहित किया। 

इशिता ने बताया अपना सक्सेस मंत्रा

UPSC टॉपर इशिता किशोर ने अपनी स्ट्रेटजी को लेकर कहा कि वह रोज 8-9 घंटों की पढ़ाई करती थीं। इशिता ने कहा कि कोई कितना भी टैलेंटेड हो, लेकिन UPSC में सक्सेस पाने के लिए आपको टाइम देना होगा। उन्होंने कहा कि मेरी सफलता मेरे कड़ी मेहनत और टाइम का ही रिजल्ट है।

 

फुटबॉल की नेशनल खिलाड़ी रही हैं इशिता

इशिता किशोर ने बताया कि वह दो भाई बहनों में सबसे छोटी हैं। उनके पिता एयर फोर्स के अधिकारी थे। इशिता की मां एक प्राइवेट स्कूल में टीचर हैं। वहीं उनके भाई एक वकील हैं। इशिता ने बताया कि ह फुटबॉल की नेशनल प्लेयर रही हैं। उन्होंने 2012 में सुब्रतो कप में भी हिस्सा लिया है। इशिता ने बताया IAS को अपनी प्राथमिकता दी है। उन्होंने UP कैडर को अपनी प्रेफरेंस दी है। 

 

इन विषयों में इशिता नें पास किया UPSC

ग्रेटर नोएडा में रहने वाली किशोर ने ऑप्शनल सब्जेक्ट के रूप में पॉलिटिकल साइंस और इटरनेशनल रिलेशन के साथ मेन्स का पेपर लिखा था। इशिता ने दिल्ली विश्वविद्यालय के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से इकोनॉमिक्स (ऑनर्स) में ग्रेजुएशन किया है।

UPSC CSE रिजल्ट में लड़कियों का बजा डंका

UPSC के रिजल्ट में गरिमा लोहिया ने दूसरा रैंक, उमा हरति एन ने तीसरा और स्मृति मिश्रा ने चौथा रैंक हासिल किया है। गरिमा और स्मृति ने DU से ग्रेजुएशन किया है। वहीं हरति एन ने IIT-हैदराबाद से बी.टेक किया है। UPSC ने कहा कि 933 उम्मीदवारों-613 पुरुषों और 320 महिलाओं ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 उत्तीर्ण की है। टॉप-25 रैंक हासिल करने वाले उम्मीदवारों में 14 महिलाएं और 11 पुरुष शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: UPSC 2022: यूपीएससी का फाइनल रिजल्ट जारी, इशिता किशोर बनीं टॉपर, यहां करें चेक
 

Published By : Nripendra Singh

पब्लिश्ड 23 May 2023 at 21:31 IST