अपडेटेड 19 July 2024 at 15:03 IST

पूजा खेडकर के खिलाफ UPSC ने लिया बड़ा एक्शन, दर्ज करवाई FIR, छिन सकता है IAS का तमगा

IAS अधिकारी पूजा खेडकर पर सबसे बड़ा एक्शन हुआ है। संघ लोक सेवा आयोग यानी UPSC ने पूजा खेडकर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।

Follow :  
×

Share


Puja Khedkar | Image: Social Media

Puja Khedkar FIR: कथित रूप से अपने पद का दुरुपयोग करने और फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी हासिल करने वाली IAS अधिकारी पूजा खेडकर पर सबसे बड़ा एक्शन हुआ है। संघ लोक सेवा आयोग यानी UPSC ने पूप्रोबेशनर पूजा खेडकर के खिलाफ अपनी पहचान गलत बताने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। आयोग ने उनकी उम्मीदवारी रद्द करने की भी कार्रवाई की है। पूजा खेडकर को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है, जिसमें कहा गया कि उनका उनकी उम्मीदवारी को रद्द क्यों नहीं कर दी जाए?

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने एक बयान जारी किया है, जिसमें पूजा खेडकर के खिलाफ लिए गए एक्शन की जानकारी दी गई है। यूपीएससी ने जांच के बाद कदम उठाए हैं। इसमें कहा गया है कि पूजा ने पता बदलकर अपनी पहचान बदलकर परीक्षा नियमों के तहत एक सीमा से ऊपर का लाभ उठाया।

'उम्मीदवारी को रद्द क्यों नहीं किया जाए'

बयान में कहा गया है- 'यूपीएससी ने पुलिस अधिकारियों के पास एफआईआर दर्ज करके उनके खिलाफ आपराधिक मुकदमा चलाने सहित कई कार्रवाई शुरू की है और सिविल सेवा परीक्षा-2022 के नियमों के अनुसार उनकी उम्मीदवारी रद्द करने, भविष्य की परीक्षाओं और चयनों से रोकने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। यूपीएससी ने पूजा से पूछा कि उनकी उम्मीदवारी को रद्द क्यों नहीं किया जाए। भविष्य में उनके परीक्षाएं देने/उनके चयन पर रोक क्यों ना लगाई जाए।'

पूजा खेडकर पर क्या-क्या आरोप हैं?

प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर पर अपने पद का दुरुपयोग करने के आरोप हैं। उसके अलावा आईएएस परीक्षा पास करने के लिए कथित तौर पर फर्जी दिव्यांगता सर्टिफिकेट इस्तेमाल किए गए। गैर-क्रीमी लेयर ओबीसी सर्टिफिकेट पेश करके लाभ लिया। पिछले दिनों एक और खुलासा हुआ कि  दिव्यांग सर्टिफिकेट लेने के लिए कथित तौर पर पूजा खेडकर ने जो पता दिया था, वहां घर नहीं, बल्कि फैक्ट्री है। जिस कंपनी की थी कार, उसी एड्रेस पर सर्टिफिकेट मंगवाया था। फिलहाल पूजा खेडकर की ट्रेनिंग रोक दी गई है।

यह भी पढ़ें: पूजा खेडकर का बयान दर्ज करेगी पुलिस,जिला कलेक्टर पर आरोप से जुड़ा है केस
 

Published By : Amit Bajpayee

पब्लिश्ड 19 July 2024 at 14:45 IST