अपडेटेड 20 January 2026 at 22:29 IST
UPESSC: युवाओं के लिए खुशखबरी! UP TET-TGT-PGT की नई तारीखों का ऐलान, अप्रैल से जुलाई के बीच होगी परीक्षा
UP TET-TGT-PGT Exam Date : उत्तर प्रदेश में TET, TGT, PGT और असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं का इंतजार अब खत्म कर दिया है। UPESSC ने मंगलवार को चार बड़ी परीक्षाओं की नई तारीखों का ऐलान करते हुए कैलेंडर जारी किया है।
UP TET-TGT-PGT Exam Date : उत्तर प्रदेश में TET, TGT, PGT और असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं का इंतजार अब खत्म हो गया है। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग (UPESSC) ने मंगलवार को चार बड़ी परीक्षाओं की नई तारीखों का ऐलान करते हुए कैलेंडर जारी किया है। UPESSC ने अप्रैल से जुलाई 2026 के बीच चरणबद्ध तरीके से परीक्षाएं कराने का ऐलान किया है, जिससे लाखों अभ्यर्थियों को तैयारी के लिए स्पष्ट समयरेखा मिल गई है।
अप्रैल से जुलाई के बीच होंगी परीक्षाएं
आयोग द्वारा जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, सहायक आचार्य, प्रवक्ता (PGT), प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) और यूपी टीईटी (TET) 2026 की परीक्षाएं तय तिथियों पर आयोजित की जाएंगी। आयोग के अध्यक्ष डॉ. प्रशांत कुमार ने कहा कि टीईटी, टीजीटी, पीजीटी और असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा अप्रैल से जुलाई के बीच होंगी।
इसमें असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा 18 और 19 अप्रैल को, पीजीटी भर्ती परीक्षा 9 व 10 मई को, टीजीटी भर्ती परीक्षा 3 और 4 जून को और यूपी TET परीक्षा 2, 3 व 4 जुलाई को कराई जाएगी।
यूपी TET 2026 का नोटिफिकेशन जल्द
आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि यूपी TET 2026 का नोटिफिकेशन जल्द जारी किया जाएगा। इसके लिए विस्तृत कार्यक्रम और आवेदन प्रक्रिया संबंधी सूचना अलग से जारी की जाएगी।
डॉ. प्रशांत कुमार ने यह भी बताया कि सहायक आचार्य विज्ञापन संख्या 51 की परीक्षा, जो 16 और 17 अप्रैल 2025 को प्रस्तावित थी, प्रशासनिक कारणों से स्थगित कर दी गई थी। अब यह परीक्षा अप्रैल 2026 में नए सिरे से आयोजित की जाएगी।
इसके लिए परीक्षा केंद्र, पाली और प्रवेश पत्र की जानकारी उम्मीदवारों को समय पर अलग से दी जाएगी। सहायक आचार्य भर्ती से जुड़े विषय, आवेदन और परीक्षा की विस्तृत जानकारी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।
21 जनवरी, 2022 को हुई थी परीक्षा
यूपी टीईटी 2026 के लिए अलग से विज्ञापन जारी कर ऑनलाइन आवेदन मांगे जाएंगे। इससे पहले यूपी टीईटी परीक्षा 28 नवंबर 2021 को पेपर लीक होने के कारण रद्द कर दी गई थी। बाद में 21 जनवरी 2022 को यह परीक्षा आयोजित की गई थी। इसके बाद से यह परीक्षा अब तक नहीं हो पाई है, जिससे बड़ी संख्या में अभ्यर्थी इसका इंतजार कर रहे हैं।
नए अध्यक्ष की नियुक्ति में देरी से लटकी परीक्षा
नए अध्यक्ष के आने के बाद परीक्षा प्रक्रिया फिर से शुरू हुई। आयोग ने कुछ महीने पहले 29 और 30 जनवरी 2025 को परीक्षा की तिथि घोषित की थी। लेकिन आयोग की अध्यक्ष प्रो. कीर्ति पांडेय ने इस्तीफा दे दिया था, जिससे नए अध्यक्ष की नियुक्ति में देरी हुई और परीक्षा फिर से लटक गई। अब आयोग के नए अध्यक्ष प्रशांत कुमार ने पदभार संभाला है, जिसके बाद परीक्षा को लेकर निर्णय लिया गया है।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 20 January 2026 at 22:24 IST