अपडेटेड 5 March 2024 at 11:38 IST
नोएडा के एक और मॉल का स्लाइडिंग गेट गिरा, महिला के पैर में आया फैक्चर; बाल-बाल बचा बच्चा
यूपी के नोएडा में एक और शॉपिंग मॉल में बड़ी घटना घटी है। मॉल का स्लाइडिंग गेट गिरने से एक महिला का पैर फैक्चर हो गया जबकि वहां खड़ा बच्चा बाल-बाल बचा।
Noida Shopping Mall Accident: यूपी के नोएडा में एक और शॉपिंग मॉल में बड़ी घटना घटी है। मॉल का स्लाइडिंग गेट गिरने से एक महिला का पैर फैक्चर हो गया जबकि वहां खड़ा बच्चा बाल-बाल बचा। यह घटना नोएडा के सेक्टर 137 स्थित साइबर थम मॉल की है। यहां बिल्डिंग एंट्री का मेन गेट एक महिला के पैर पर गिरा। इसकी वजह से ही महिला के पैर में फैक्चर भी हो गया। वहीं एक बच्चा गेट के नीचे दबने से बाल बाल बच गया।
इस मामले में इकाना में रहने वाले मनीष वर्मा में सेक्टर 142 कोतवाली थाना में शिकायत भी दर्ज कराई है। मनीष का परिवार शुक्रवार की देर रात को सेक्टर 137 स्थित इस मॉल में घूमने के लिए 8 सदस्यों के साथ गए थे। घूमकर जब पूरा परिवार वापस आ रहा था तो इस दौरान ही ये घटना घटी।
बेहतर इलाज के लिए मुंबई पहुंची पीड़िता
जिस महिला के पैर पर वो गेट गिरा, उसे फौरन ही इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर ने महिला के पैर में फैक्चर बताया, जिसके बाद बेहतर इलाद के लिए घर वाले मुंबई लेकर रवाना हो गए। इससे पहले भी मॉल में बीते दिन एक दुखद घटना हो गई, जिसमें एक शख्स की मौत भी हो गई।
लोहे का ढांचा गिरने से 2 की मौत
नोएडा एक्सटेंशन में एक शॉपिंग मॉल में रविवार को लोहे का ढांचा गिरने से दो लोगों होने के बाद शॉपिंग मॉल के प्रबंधन और सुरक्षा में शामिल एक रखरखाव कंपनी ने घटना की जिम्मेदारी ली। कनव कंसल्टेंसी एंड लाइजनिंग प्राइवेट लिमिटेड के एक प्रतिनिधि ने जिम्मेदारी ली और पुलिस को सूचित किया। सेंट्रल नोएडा के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (एडीसीपी) हृदेश कठेरिया ने बताया था कि बिसरख थाना क्षेत्र में स्थित ब्लू स्क्वायर मॉल में पांचवीं मंजिल से लोहे का ढांचा गिरने से दो व्यक्तियों की मौत हो गई। उन्होंने बताया था कि मृतकों की पहचान गाज़ियाबाद निवासी 35 वर्षीय हरेंद्र भाटी व शकील (35) के तौर पर हुई है।
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 5 March 2024 at 10:21 IST