अपडेटेड 14 December 2024 at 17:12 IST
UP News: 16 साल पहले गाजियाबाद से नाबालिग को भगा कर ले गया था युसूफ, अब नूंह से हुई गिरफ्तारी
गाजियाबाद क्राइम ब्रांच ने एक बड़ा ही दिलचस्प खुलासा किया है। पुलिस ने 16 साल पहले नाबालिग लड़की को भगा कर ले जाने वाले यूसुफ नाम के युवक को गिरफ्तार किया है।
UP News: गाजियाबाद क्राइम ब्रांच ने एक बड़ा ही दिलचस्प खुलासा किया है। पुलिस ने 16 साल पहले नाबालिग लड़की को भगा कर ले जाने वाले यूसुफ नाम के युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी यूसुफ फिलहाल हरियाणा में रह रहा था और मजदूरी करके अपना गुजर बसर कर रहा था।
साल 2008 में यूसुफ जो कि मसूरी थाना क्षेत्र में रहा करता था और ट्यूशन पढ़ने का काम किया करता था। पास में ही रहने वाले केदारनाथ नाम के व्यक्ति के दोनों बेटों को ट्यूशन पढ़ाया करता था। ट्यूशन पढ़ने के दौरान ही यूसुफ ने केदारनाथ की 16 साल की नाबालिग लड़की को बहलाना फुसलाना शुरू कर दिया और मौका मिलते ही फरार हो गया।
हरियाणा के नूंह से हुई यूसुफ की गिरफ्तारी
नाबालिग युवती के पिता केदारनाथ ने इसकी शिकायत पुलिस को दी पुलिस ने यूसुफ के परिवार के 5 सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था लेकिन यूसुफ पुलिस की गिरफ्त से बाहर था। पुलिस ने यूसुफ के खिलाफ कुर्की और 50 हजार के इनाम की घोषणा कर दी। गाजियाबाद पुलिस को लगातार यूसुफ के बारे में जानकारी मिलती लेकिन यूसुफ समय रहते मौके से फरार हो जाया करता था लेकिन इस बार पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए यूसुफ को हरियाणा के नूंह से गिरफ्तार कर लिया।
16 साल पहले नाबालिग को भगा कर ले गया था यूसुफ
एडीसीपी क्राइम सच्चिदानंद ने बताया कि युवती के पिता ने मसूरी थाने में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।16 साल तक पुलिस यूसुफ के पीछे लगी रही, चूंकि मामला नाबालिग युवती से जड़ा था इसलिए इस केस को वर्क आउट करना पुलिस की प्राथमिकता थी।अब यूसुफ को हरियाणा के नूंह ,से गिरफ्तार कर लिया गया है। संबंधित धाराओं में विधिक कार्रवाई की जाएगी।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 14 December 2024 at 17:12 IST