अपडेटेड 16 August 2024 at 22:02 IST

UP NEWS: जिंदगी की जंग हार गई नाबालिग, 7 महीने पहले 8वीं की छात्रा से स्कूल टीचर ने किया था रेप

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले का है जहां एक प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाली 14 साल की नाबालिग छात्रा का उसी के टीचर ने 8 महीने पहले रेप किया था।

Follow :  
×

Share


7 महीने पहले 8वीं की छात्रा से स्कूल टीचर ने किया था रेप | Image: PTI/representative

UP NEWS: जिस देश में गुरू को गोविंद से बढ़कर दर्जा दिया जाता है उसी देश में एक शिक्षक ने पद की गरिमा को तार-तार कर दिया। गुरू-शिष्य की परंपरा वाले देश में एक शिक्षक ने शिक्षा के मंदिर में इस रिश्ते को कलंकित कर दिया। मामला उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले का है जहां एक प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाली 14 साल की नाबालिग छात्रा का उसी के टीचर ने 8 महीने पहले रेप किया था।

मृतक की मां ने बताया कि उनकी बेटी उच्च प्राथमिक विद्यालय में पढ़ती थी, वह वही आठवीं की छात्रा थी। उसी विद्यालय में अनुदेशक पद पर कार्यरत शिक्षक मेरी पुत्री को खेल कूद में हिस्सा लेने 30 दिसंबर को बुलाकर अपने घर ले गया। इस दौरान अपने कमरे में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर उसे घोरावल में आयोजित दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए ले गया।

स्कूल टीचर ने किया 14 साल की नाबालिग बेटी से रेप- मृतक की मां

नाबालिग की मां ने बताया कि इस घटना के बारे में लोक लाज के डर से हमारी लड़की ने घर पर कुछ नहीं बताया। धीरे-धीरे उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। हम लोग कई जगह उसका इलाज कराए पर उससे कोई फायदा नहीं हुआ। इसी बीच लड़की को छत्तीसगढ़ रिश्तेदारी में भेज दिए वहां भी उसका इलाज हुआ पर स्थिति जस के तस बनी रही। इसके बाद लड़की ने अपने बुआ को इस घटना के बारे में बताया। तभी लड़की की तबीयत अचानक और बिगड़ गई और इसे वाराणसी के बीएचयू में भर्ती कराया गया जहां करीब 20 दिन तक चले इलाज के बाद मंगलवार की शाम उसने दम तोड़ दिया।

बीएचयू में इलाज के दौरान नाबालिग छात्रा ने तोड़ा दम

दुद्धि थाना प्रभारी मनोज सिंह ने बताया की 8वीं की छात्रा थी। दिसंबर 2023 में लड़की को विद्यालय के अनुदेशक शिक्षक ने खेलकूद के बहाने बुला कर उसके साथ रेप किया। लड़की की तबियत खराब हुयी कई दिनों तक इलाज कराया गया यह बात गांव वालों को पता चली इस बात की जानकारी कप्तान साहब को हुई। उन्होंने हमें बताया हमने जांच किया तो मामाला सही निकला। जिसके बाद परिजनों को बुलाया गया वह लोग गांव में नहीं थे, छत्तीसगढ़ में इलाज करा रहे थे। उनको बुलाया गया उनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया, वहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां 15 दिन इलाज चला डाक्टरों ने BHU रेफर कर दिया और इलाज के दौरान बच्ची मौत हो गयी।

 

आरोपी के खिलाफ पॉस्को एक्ट के तहत केस दर्ज

आरोपी अभी पकड़ा नहीं गया हैं क्योंकि परिजनों ने केवल नाम दिया था। स्कूल के रिकॉर्ड से पता किया गया तो पता बिल्ली मारकुण्डी थाना ओबरा का निकला। जब जांच की गई तो पता भी फर्जी निकला। किसी तरह से पता ढूढ़ा गया तो उसका पता बलिया जिले का निकला पता को तस्दीक कर लिया गया हैं। पुलिस ने पॉस्को एक्ट में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन कर दिया है। 

इसे भी पढ़ें: मौत की रील... डैम पर चढ़कर युवक कर रहा था मस्ती, दूसरे दोस्त का हाथ पकड़ा तभी फिसला पैर फिर...VIDEO

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 16 August 2024 at 22:02 IST