अपडेटेड 13 March 2025 at 00:16 IST
उप्र : नोएडा में खतरनाक तरीके से कार चलाने वाला व्यक्ति गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के नोएडा में फेस -वन थाना क्षेत्र में लापरवाही से गाड़ी चलाने एवं कई अन्य वाहनों को टक्कर मारने की घटना के सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
उत्तर प्रदेश के नोएडा में फेस -वन थाना क्षेत्र में लापरवाही से गाड़ी चलाने एवं कई अन्य वाहनों को टक्कर मारने की घटना के सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार यह व्यक्ति नोएडा के सेक्टर-16 स्थित कार मार्केट में अपनी कार ‘थार’ में म्यूजिक सिस्टम लगवाने के लिए दिल्ली से आया था। इस दौरान उसकी दुकानदार से किसी बात को लेकर बहस हो गई तथा वह अपनी गाड़ी लेकर वहां से तेजी से भागा।
पुलिस के मुताबिक वह तेजी और खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाते हुए गया। वहां से भागते समय उसने कई वाहनों में टक्कर मारी जिससे कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गये तथा कुछ लोगों को मामूली चोट आई हैं।
इस घटना का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रामबदन सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी कार चालक सचिन कुमार लोहिया को गिरफ्तार कर लिया है।
उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 13 March 2025 at 00:16 IST