अपडेटेड 23 May 2025 at 14:47 IST
UP सूचना आयुक्त काम निपटा कर पहुंचे घर... फिर एक कार्यक्रम के दौरान अचानक आया हार्ट अटैक, मौत से हड़कंप
गिरजेश चौधरी एक सरकारी कार्यक्रम में भाग लेने बस्ती पहुंचे, जहां उन्हें अचानक सीने में तेज दर्द हुआ। जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
उत्तर प्रदेश के राज्य सूचना आयुक्त गिरजेश चौधरी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वे कल तक (22 मई) लखनऊ के कार्यालय में अपना काम कर रहे थे और सभी जरूरी फाइलें निपटा चुके थे। जानकारी के अनुसार, गिरजेश चौधरी एक सरकारी कार्यक्रम में भाग लेने बस्ती पहुंचे, जहां उन्हें अचानक सीने में तेज दर्द हुआ।
हालत बिगड़ने पर उन्हें तुरंत लखनऊ के लारी कार्डियोलॉजी संस्थान लाया गया, लेकिन डॉक्टरों की सभी कोशिशें नाकाम रहीं और उन्होंने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गिरजेश चौधरी के निधन की खबर से प्रशासनिक महकमे में शोक की लहर दौड़ गई है।
मिलनसार स्वभाव के थे गिरजेश चौधरी
राज्य सूचना आयुक्त राजेंद्र सिंह ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा- 'गिरजेश चौधरी एक निष्ठावान, कर्मठ और बेहद सौम्य अधिकारी थे। उनका अचानक जाना आयोग के लिए एक अपूरणीय क्षति है।' उनके कार्यस्थल पर सभी उनके जाने से शोक में हैं, क्योंकि एक दिन पहले ही वह अपना काम निपटा कर दफ्तर से निकले थे। ऐसे में अचानक मृत्यु की खबर सुनकर कार्यालय में शोक की लहर दौड़ गई।
गरहे शोक में परिवार
गिरजेश चौधरी मूल रूप से संत कबीर नगर (पूर्व में बस्ती) के चंगेरा मंगेरा गांव के निवासी थे। वर्तमान में उनका परिवार लखनऊ के मानस विहार, मुंशी पुलिया इलाके में रहता है। वे हमेशा अपने व्यवहार और कार्यशैली के चलते सहयोगियों और अधीनस्थों में लोकप्रिय रहे। उनके निधन से न केवल उनके परिवार को, बल्कि उत्तर प्रदेश प्रशासनिक सेवा को भी गहरा आघात लगा है। उनके अचानक चले जाने से जहां उनका परिवार गहरे शोक में डूबा है, वहीं उत्तर प्रदेश प्रशासनिक सेवा ने भी एक ईमानदार और सजग अधिकारी को खो दिया है।
यह भी पढ़ें : अब टेस्ट में कहर बरपाएगा भारत का नंबर-1 T20 गेंदबाज!
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 23 May 2025 at 14:47 IST