अपडेटेड 15 December 2025 at 10:51 IST

UP Accident: हापुड़ में कोहरा बना काल, जीरो विजिबिलिटी के चलते 6 गाड़ियों की भीषण टक्कर; अनवरपुर के पास हुए हादसे में कई घायल

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में अनवरपुर के पास घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी बेहद कम हो गई, जिससे 6 वाहनों की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं।

Follow :  
×

Share


Hapur Road Accidednt | Image: ANI

उत्तर भारत में सर्दी के साथ छाए घने कोहरे का कहर देखने को मिल रहा है। जीरो विजिबिलिटी ने सड़कों को जानलेवा बना दिया है। पिछले दो दिनों में हुए अलग-अलग सड़क हादसे में उत्तर प्रदेश में कम से कम 6 लोगों की मौत हुई। ताजा मामला हापुड़ का है। सोमवार को हापुड़ में अनवरपुर के पास घने कोहरे और कम विजिबिलिटी की वजह से कई गाड़ियां आपस में टकरा गई। हादसे में कई लोगों के घायल होने की खबर है।

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में अनवरपुर के पास घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी बेहद कम हो गई, जिससे 6 वाहनों की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में कई लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से फंसे वाहनों को अलग किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

यूपी में कोहरा बना काल

पश्चिमी यूपी के कई अन्य जिलों में भी कोहरे की वजह से ट्रैफिक बुरी तरह प्रभावित रहा। वहीं, हरियाणा में भी कोहरे का कहर देखने को मिला।  रविवार को रेवाड़ी जिले में घने कोहरे की वजह से कम विजिबिलिटी के कारण कई बसों के टकराने से एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में कई लोग घायल हो गए। यह हादसा नेशनल हाईवे 352D पर हुआ, जब बसें रेवाड़ी से झज्जर की ओर जा रही थीं।

मोगा जिले में भी दर्दनाक हादसा

पंजाब के मोगा जिले में भी एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां घने कोहरे के कारण एक शिक्षक दंपति की कार नहर में जा गिरी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। दंपति चुनाव ड्यूटी पर जा रहे थे।उ त्तर भारत के कई राज्यों में कोहरे की मोटी चादर छाई हुई है, जिससे हाईवे पर यातायात बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक घने कोहरे की चेतावनी जारी की है। पुलिस और प्रशासन ने वाहन चालकों से अपील की है कि कोहरे में धीमी गति से वाहन चलाएं, फॉग लाइट का इस्तेमाल करें और सुरक्षित दूरी बनाए रखें।

यह भी पढ़ें: जहरीली हवा के साथ दिल्ली-NCR में कोहरे का कहर, विजिबिलिटी हुई जीरो

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 15 December 2025 at 10:51 IST