अपडेटेड 26 December 2024 at 09:56 IST

UP: कार की टक्कर से साइकिल सवार शख्स की मौत

UP: वाराणसी-गाजीपुर राजमार्ग पर एक कार की टक्कर से साइकिल सवार व्यक्ति की मौत हो गई।

Follow :  
×

Share


प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: PTI

UP News: वाराणसी-गाजीपुर राजमार्ग पर बुधवार की रात एक कार ने एक साइकिल को टक्कर मार दी जिससे साइकिल पर सवार व्यक्ति की मौत हो गई।

हादसे से नाराज ग्रामीणों ने राजमार्ग पर शव को रखकर रास्ता बाधित कर दिया।

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान चौबेपुर निवासी 45 वर्षीय नत्थू प्रसाद राजभर के रूप में की गई है।

पुलिस उपायुक्त सरवणन टी ने बताया कि बुधवार की रात थाना चौबेपुर अंतर्गत शाहपुर गांव के पास एक दुर्घटना होने की सूचना मिली।

उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने राजमार्ग पर शव को रखकर मार्ग बाधित कर दिया।

उन्होंने बताया कि वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को शांत कराया।

उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह भेजा गया है।

ये भी पढ़ें: Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में हिमपात, 134 सड़कें बंद

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 26 December 2024 at 09:56 IST