अपडेटेड 5 April 2025 at 13:38 IST

UP Crime: महोबा में डबल मुठभेड़, कुल 5 बदमाश दबोचे गए; पुलिस ने बरामद किए हथियार, नकदी और जेवर

मुठभेड़ में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने आरोपियों के पास से तमंचे, कारतूस, हजारों रुपये नकद, चोरी के जेवर और बाइकें बरामद की हैं।

Follow :  
×

Share


मुठभेड़ | Image: PTI

Uttar Pradesh Crime News:  महोबा में अपराध पर लगाम कसने के लिए चलाए जा रहे खास अभियान के तहत पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। एसओजी, थाना श्रीनगर और थाना अजनर की संयुक्त टीम ने दो अलग-अलग मुठभेड़ों में कुल पांच शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

मुठभेड़ में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने आरोपियों के पास से तमंचे, कारतूस, हजारों रुपये नकद, चोरी के जेवर और बाइकें बरामद की हैं। पकड़े गए बदमाशों पर हत्या, लूट, डकैती, गैंगस्टर और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराध पर नकेल कसने में बड़ी मदद मिलेगी।

2 बदमाशों के पैर में गोली लगी

महोबा एएसपी वंदना ने बताया कि, 'थाना श्रीनगर क्षेत्र के बैरीशाल मंदिर परिक्रमा मार्ग पर हुई पहली मुठभेड़ में गया पाल और देवी चरन राजपूत को पकड़ा गया। बदमाशों की फायरिंग के जवाब में पुलिस ने की गई कार्रवाई में गया पाल के पैर में गोली लगी। इनके पास से एक तमंचा, कारतूस, 4 हजार रुपये नकद, सोने-चांदी के आभूषण और पल्सर मोटरसाइकिल बरामद हुई।

क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी- ASP

एएसपी वंदना ने कहा- मुठभेड़ थाना अजनर क्षेत्र के ग्राम नगाराडांग में हुई। यहां से छोटे सिंह उर्फ जय सिंह, शंकर सिंह राजपूत और प्रमोद कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से एक तमंचा, कारतूस, 21 हजार रुपये नकद, चोरी के आभूषण और अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की गई पकड़े गए सभी बदमाशों के खिलाफ हत्या, लूट, डकैती, गैंगस्टर और आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं। घायल अभियुक्तों का इलाज कराया जा रहा है।' एएसपी वंदना सिंह ने बताया कि इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी। पुलिस अधीक्षक ने टीम की सराहना करते हुए भविष्य में भी ऐसी सक्रियता बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें : 6 साल 6 महीने बाद दिल्ली में आयुष्मान योजना; कैसे उठाएं लाभ सब कुछ जानिए

 

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 5 April 2025 at 13:38 IST