अपडेटेड 20 February 2024 at 14:54 IST
UP Board Exam 2024: 22 फरवरी से 10वीं और 12वीं का बोर्ड एग्जाम शुरू, कंट्रोल रूम की होगा पहरा
UP में 22 फरवरी से दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा शुरू होने जा रही है। यूपी सरकार कड़ी निगरानी के तहत परीक्षा का आयोजन कर रही है।
UP 10th & 12th Board Exam 2024: उत्तर प्रदेश में बोर्ड परीक्षा की शुरुआत होने वाली है। 22 फरवरी से यूपी के 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम आयोजित किए जाएंगे। बोर्ड परीक्षा को लेकर पुख्ता तैयारी की गई है। 22 फरवरी 2024 से लेकर 9 मार्च 2024 तक परीक्षा चलेगी। इस परीक्षा में 55 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल होने जा रहे हैं।
यूपी में बोर्ड परीक्षा के लिए 8265 एग्जाम सेंटर तैयार किए जा रहे हैं। वहीं इन केंद्रों पर 2 लाख 75 हजार शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जाएगी। इसके अलावा सभी परीक्षा केंद्रों पर कंट्रोल रूम की कड़ी निगरानी रहेगी। सभी जिलों में कुल मिलाकर 75 कंट्रोल रूम बनाए गए हैं।
आंसर शीट की सुरक्षा के लिए ये प्लान
आंसर शीट की निगरानी के लिए भी योगी सरकार कदम उठा रही है। अभ्यर्थियों के आंसर शीट के साथ किसी तरह की छेड़छाड़ या फेरबदल ना हो इसके लिए स्ट्रॉन्ग रूम बनाया जा गया। QR कोड और क्रमांक युक्त कॉपी तैयार की गई है। सभी पेजों पर नंबर मेंशन किया जाएगा।
परीक्षा के समय में हुआ बदलाव
हर साल की तरह इस साल भी दो पाली में परीक्षा आयोजित की जाएगी। हालांकि, पहली पाली के समय में समय में कुछ बदलाव किया जाएगा, लेकिन दूसरी पाली का समय वहीं रहेगा। पहले परीक्षा 8 बजे से 11 बजकर 15 मिनट पर परीक्षा आयोजित की जाती थी। हालांकि छात्रों की सुविधा के लिए अब इस समय को बदलकर साढ़े 8 बजे कर दिया गया है। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 5 बजकर 15 मिनट बजे तक चलेगी।
10वीं बोर्ड में शामिल होने के लिए 29 लाख 99 हजार 507 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इसके अलावा 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 25 लाख 25 हजार 801 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है।
निरीक्षकों के लिए कंप्यूटराइज आईकार्ड
संवेदनशील एग्जाम सेंटर पर खास निगरानी रखी जाएगी। इसके लिए STF और LIU की टीमों का पहरा रहेगा। इसके लिए 2.75 लाख कक्ष निरीक्षकों के लिए क्यूआर कोड और रोलनंबर वाले कंप्यूटराइज आईकार्ड तैयार किए गए हैं।
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 20 February 2024 at 14:41 IST