अपडेटेड 27 May 2024 at 13:54 IST

UP में अस्पताल में लगी भीषण आग से मची भगदड़, खौफनाक मंजर कैमरे में कैद; देखें Video

उत्तर प्रदेश के बागपत में आस्था अस्पताल में भीषण आग लगने से भगदड़ मच गई। आग लगने से अस्पताल में भगदड़ मच गई। भयावह मंजर का वीडियो सामने आया है।

Follow :  
×

Share


उत्तर प्रदेश के बागपत में आस्था मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल में भीषण आग लगने से भगदड़ मच गई। आग लगने से अस्पताल में भगदड़ मच गई। भयावह मंजर का वीडियो सामने आया है। दमकल की गाड़ियां घटनास्थस पर पहुंची हुई है। हालांकि, आग पर काबू पा लिया गया है। 

जानकारी के अनुसार अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों को सुरक्षित शिफ्ट कर लिया गया है। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। वहीं कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस मामले में जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि बड़ौत के आस्था मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में 27 मई तड़के करीब साढ़े चार बजे भीषण आग लग गयी। सूचना मिलने पर कई दमकल वाहन मौके पर पहुंचे। 

शॉर्ट सर्किट से लगी आग

उन्होंने कहा कि कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया और आशंका है कि यह आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। जिलाधिकारी ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। घटना के वक्त अस्पताल में 12 मरीज भर्ती थे और उन्हें नजदीकी अस्पतालों में भेजा गया है।

सिंह ने बताया कि आग अस्पताल की तीसरी मंजिल पर लगी थी जहां कबाड़ का सामान रखा हुआ था। जिलाधिकारी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार कबाड़ को हटाने के लिए अग्निशमन विभाग ने 15 दिन पहले एक नोटिस जारी किया गया था। नोटिस मिलने के बावजूद भी अस्पताल की ओर से उस कबाड़ को हटाया नहीं गया और इस कारण से आग फैलने लगी।

उन्होंने बताया कि यह भी पता चला है कि अस्पताल के पास केवल दूसरी मंजिल तक के निर्माण के लिए ही अनापत्ति प्रमाणपत्र है। अब मामले में यूपी पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दोषियों के खिलवाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं मुख्य अग्निशमन अधिकारी अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा, “अस्पताल में आग लग गई और दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। दमकल की कुल 4 गाड़ियां मौके पर हैं और आग पर काबू पा लिया गया है। अंदर 12 मरीज थे और उन सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। कोई हताहत नहीं है। अभी आग लगने के कारण की जानकारी नहीं है।”

कड़कड़ाती धूप और जानलेवा गर्मी के बीच कई जगहों से आग लगने की खबरें सामने आ रही है। गुजरात के राजकोट में आग लगने से दर्दनाक मौत की घटना सामने आई है। हालांकि, इन मामलों में हुई लापरवाही के खिलाफ जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

इसे भी पढ़ें: क्लब के बाहर साड़ी में तीन लड़कियां, सूट-बूट में रईसजादे...पुणे पोर्श कांड में नया VIDEO आया सामने

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 27 May 2024 at 09:00 IST