अपडेटेड 29 December 2025 at 08:21 IST
Unnao Rape Case: कुलदीप सेंगर की जमानत पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, क्या फिर जाएंगे जेल? देशभर में प्रदर्शन जारी
Unnao Rape Case: उन्नाव रेप केस में सुप्रीम कोर्ट आज CBI की अपील पर सुनवाई करेगा, जिसमें कुलदीप सिंह सेंगर की उम्रकैद निलंबन को चुनौती दी गई है।
Kuldeep Singh Case Updates : उन्नाव रेप केस में पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की उम्रकैद की सजा को दिल्ली हाई कोर्ट ने निलंबित कर दिया था, उस फैसले के खिलाफ CBI की अपील पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी। यह मामला 2017 का है, जिसमें कुलदीप सिंह सेंगर पर नाबालिग के साथ दुष्कर्म का आरोप साबित हुआ था और 2019 में उन्हें उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी।
हाई कोर्ट के फैसले का विरोध
दिल्ली हाईकोर्ट ने 2017 के उन्नाव दुष्कर्म मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे कुलदीप सिंह सेंगर की सजा को अपील लंबित रहने तक निलंबित कर दिया और दिल्ली में रहने समेत कई सख्त शर्तों के साथ जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया है। इस फैसले के बाद देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। पीड़िता ने इसे अपने परिवार के लिए काल बताया और सुरक्षा पर गहरी चिंता जताई।
फैसले ने हमारे भरोसे को तोड़ा- पीड़िता की मां
पीड़िता की मां ने कहा कि वह हाईकोर्ट इसलिए आई, क्योंकि उनकी बेटी ने असहनीय पीड़ा झेली है। उन्होंने कहा, मैं पूरे हाई कोर्ट को दोष नहीं दे रही हूं, लेकिन इस फैसले ने हमारे भरोसे को तोड़ दिया। मां ने आगे कहा कि पहले जजों ने उनके परिवार को न्याय दिलाया था, लेकिन अब आरोपी को जमानत दे दी गई है। उन्होंने कहा कि यह हमारे परिवार के साथ अन्याय है।
फैसले के खिलाफ प्रदर्शन
मुंबई युवा कांग्रेस ने रविवार (29 दिसंबर) को उन्नाव बलात्कार मामले के दोषी और बीजेपी से निष्कासित विधायक कुलदीप सेंगर को दी गई राहत के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। मुंबई युवा कांग्रेस की अध्यक्ष जीनत शबरीन के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने सांताक्रूज से चर्चगेट तक एक लोकल ट्रेन में यात्रा की और यात्रियों के साथ सीधे बातचीत करके इस मामले और दोषी नेता को कथित रूप से दिए जा रहे संरक्षण के बारे में जागरूकता बढ़ाई।
उन्नाव दुष्कर्म मामले में दोषी ठहराए जा चुके कुलदीप सिंह सेंगर को जमानत देने का पीड़ित पक्ष खुलकर विरोध कर रहा है। दिल्ली हाईकोर्ट ने कुछ दिन पहले ही कुलदीप सेंगर को इस मामले में जमानत दी है। कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ पीड़िता और उनसे साथ के लोग बीते कई दिनों से दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे हैं।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 29 December 2025 at 08:21 IST