अपडेटेड 8 April 2024 at 23:34 IST

'NRC लागू किया तो....', केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर को लश्कर-ए-तैयबा से मिला ‘धमकी’ भरा पत्र

केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता शांतनु ठाकुर ने सोमवार को दावा किया कि आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) ने उन्हें पत्र भेजकर धमकी दी।

Follow :  
×

Share


शांतनु ठाकुर को लश्कर-ए-तैयबा से मिला ‘धमकी’ भरा पत्र | Image: PTI

केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता शांतनु ठाकुर ने सोमवार को दावा किया कि आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) ने उन्हें पत्र भेजकर धमकी दी है कि यदि पश्चिम बंगाल में राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) को लागू किया गया, तो वह ‘‘पूरे देश को जला देगा’’।

बांग्ला में टाइप किये गये इस कथित पत्र में यह भी धमकी दी गयी है कि यदि राष्ट्रीय नागरिक पंजी को लागू करने के बाद मुसलमानों का उत्पीड़न किया गया, तो मतुआ समुदाय के तीर्थस्थल ‘ठाकुरबारी’ को ध्वस्त कर दिया जाएगा।

केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन एवं जलमार्ग राज्य मंत्री ठाकुर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह पत्र मिलने से मैं स्तब्ध हूं। मैंने अपने विभाग को इसकी सूचना दे दी है। मैं प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्रालय को भी सूचित करूंगा तथा इस सिलसिले में मामला दर्ज कराऊंगा।’’

उन्होंने कहा कि वह गृह विभाग का कामकाज भी संभाल रहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से पूछना चाहेंगे कि क्या उन्हें लश्कर-ए-तैयबा द्वारा ऐसा पत्र भेजे जाने की जानकारी है।

जब इस संबंध में बनगांव के जिला पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार से संपर्क किया गया, तो उन्होंने कहा कि पुलिस को मंत्री की ओर से अब तक कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है। पत्र पर दस्तखत करने वालों ने दावा किया है कि वे पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना जिले में लश्कर-ए-तैयबा के सदस्य हैं। इस पत्र की प्रति ‘पीटीआई-भाषा’ के पास उपलब्ध है।

इसे भी पढ़ें :  Lok Sabha Election: नवरात्रि में जारी होगा बीजेपी का घोषणा पत्र, जानिए किन-किन मुद्दों पर रहेगा फोकस

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 8 April 2024 at 23:34 IST