अपडेटेड 7 March 2024 at 15:25 IST

Republic Summit 2024: 'संदेशखाली का जवाब महिलाएं चुनाव में देंगी', हरदीप पुरी का ममता सरकार पर हमला

Republic Summit: हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि मेरी भविष्यवाणी है कि पीएम मोदी अगले 10 साल तक नेतृत्व करेंगे।

Follow :  
×

Share


हरदीप सिंह पुरी का ममता सरकार पर निशाना | Image: Republic

Hardeep Singh Puri on Republic Summit: रिपब्लिक समिट में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने संदेशखाली मुद्दे को लेकर ममता सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि संदेशखाली के लोग टीएमसी को सभी अत्याचारों के खिलाफ जवाब देंगे। इसका जवाब महिलाएं चुनाव में देंगी।

केंद्रीय मंत्री ने 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा की। उन्होंने कहा कि मैं कोई ज्योतिष नहीं हूं लेकिन मेरा चुनाव को लेकर काफी लंबा अनुभव रहा है। मैं जमीनी स्तर पर हालात देखकर भविष्यवाणी करता हूं।

'2024 में बदल गई है कहानी...'

2014 में मैंने कहा था कि बीजेपी को नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बहुमत मिलेगा, वो सच हुई। 2019 में मैंने दावा किया था हम 2019 में दावा किया कि हम 300 का आंकड़ा पार करेंगे। हमने 303 सीटें जीतीं। मैं 2024 चुनाव के लिए कोई भविष्यवाणी करूं, उससे पहले मैं कहना चाहूंगा कि मैंने ग्राउंड पर देखा। 2024 चुनाव की असली कहानी पूरी तरह से बदली हुई है।

'पश्चिम बंगाल की महिलाएं जनता देगी जवाब'

उन्होंने कहा कि हमने दक्षिणी राज्यों में बीजेपी के लिए भारी वृद्धि देखते हैं। वहां हमारा वोट शेयर ऊपर जा रहा है। इसके अलावा संदेशखाली में जो कुछ हुआ पश्चिम बंगाल की महिलाएं टीएमसी को बैलेट बॉक्स के जरिए जवाब देने को तैयार हैं। हरदीप सिंह पुरी ने यह भी कहा कि मेरी भविष्यवाणी है कि पीएम मोदी अगले 10 साल तक नेतृत्व करेंगे।

गृह मंत्री ने भी साधा था निशाना

इससे पहले रिपब्लिक समिट में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी संदेशखाली को लेकर ममता सरकार पर हमला बोला था। उन्होंने कहा ता कि जिस राज्य की मुख्यमंत्री महिला हो उस राज्य में महिलाओं के साथ इतना बड़ा दुर्व्यवहार होना सबसे बड़ी शर्म की बात है। संदेशखाली की घटना ने ममता सरकार को एक्सपोज कर दिया।

उन्होंने कहा कि जनता हर चीज का जवाब देती है। जनता सब देख रही है। जनता ने यह भी देखा कि बंगाल में कैसे आरोपी पर कार्रवाई करने गई ईडी टीम पर हमला किया गया। बंगाल सरकार कैसे एक आरोपी को संरक्षण देने का काम कर रही है। जब केंद्र सरकार एक्शन ले रहे हैं तो उसे भी रोकना का प्रयास किया जा रहा है। जनता सबका जवाब देगी।

यह भी पढ़ें: 'अगले 10 साल तो मोदी ही रहेंगे पीएम', वर्तमान राजनीति के 'चाणक्य' अमित शाह ने की भविष्यवाणी

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 7 March 2024 at 15:18 IST