अपडेटेड 12 February 2023 at 21:33 IST
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने आदिवासी पीड़ित लड़की से की मुलाकात, अस्पताल जाकर जाना हाल
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने रविवार को उस पीड़ित लड़की से मुलाकात की जिसे गुरुग्राम के एक दंपति ने कथित तौर पर प्रताड़ित किया था।
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा (Union Minister Arjun Munda) ने रविवार को उस पीड़ित लड़की से मुलाकात की जिसे गुरुग्राम के एक दंपति ने कथित तौर पर प्रताड़ित किया था। झारखंड के एक आदिवासी समुदाय की लड़की आरोपी दंपति के घर में काम करती थी। पीड़ित को इलाज के लिए अस्पलात में भर्ती कराया गया है।
केंद्रीय मंत्री ने बच्ची से मुलाकात के बाद ट्वीट किया कि “गुरुग्राम के सिविल अस्पताल में ठेठईटांगर, सिमडेगा (झारखंड) की रहने वाली पीड़ित बच्ची व परिवार से मिलकर हाल चाल जाना व हर मदद के लिए आश्वस्त किया । इतनी छोटी बच्ची के साथ हुई हैवानियत से बेहद स्तब्ध हूँ,कोई कैसे सभ्य समाज में इस हद तक किसी बच्ची को प्रताड़ित कर सकता है?”
न्यूज एजेंसी से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि “मैंने यहां गुरुग्राम अस्पताल में आकर पीड़ित बच्ची से मुलाकात की। जिस पर से बच्ची के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया वो दुर्भाग्यपूर्ण है। बच्ची को बुरी तरह चोट पहुंचाई गई। पुलिस निश्चित तौर पर इस मामले में अच्छे से कार्रवाई करे।”
मुडा ने कहा कि डॉक्टरों ने उन्हें बताया कि लड़की को ऐसे समय पर लाया गया था जब उसकी तबीयत बिगड़ रही थी। उन्होंने कहा कि “आदिवासी मामलों का मंत्रालय इस बात पर काम करेगा कि पीड़ित बच्ची की बेहतरी के लिए क्या किया जा सकता है?”
पीड़ित का 7 फरवरी को किया गया रेस्क्यू
गुरुग्राम के असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर प्रीत पाल सांगवान ने बताया कि “हमें सूचना मिली थी कि न्यू कॉलोनी पुलिस स्टेशन इलाके में एक दंपति ने एक नाबालिग लड़की को बंदी बनाकर घर में रखा है। उससे घर के काम करवा रहे हैं।”एसपी ने कहा कि “बच्ची को बचा लिया गया है और आरोपी दंपति को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शरू कर दी गई है।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 12 February 2023 at 21:33 IST