अपडेटेड 2 August 2024 at 14:40 IST

केंद्रीय गृह मंत्री ने CM धामी से वर्षा प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे बचाव कार्यों की जानकारी ली

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी से राज्य में वर्षा से प्रभावित क्षेत्रों में चलाए जा रहे बचाव और राहत अभियान की जानकारी ली।

Follow :  
×

Share


अमित शाह | Image: Sansad TV

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से राज्य में वर्षा से प्रभावित क्षेत्रों में चलाए जा रहे बचाव और राहत अभियान की जानकारी ली तथा उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया ।

धामी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में इस संबंध में जानकारी दी और कहा कि उन्होंने केंद्रीय मंत्री को फोन पर विस्तार से प्रभावित क्षेत्रों में युद्ध स्तर पर चल रहे राहत एवं बचाव कार्यों के बारे में अवगत कराया ।

उन्होंने कहा कि शाह ने उन्हें प्रदेशवासियों व श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया ।

धामी ने उनका आभार जताते हुए कहा, ‘‘आपदा के मुश्किल समय में शीर्ष नेतृत्व का इस प्रकार मजबूती से खड़े होना हम सभी को संबल प्रदान करता है।’’

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 2 August 2024 at 14:40 IST