अपडेटेड 23 April 2025 at 17:05 IST
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम के मृतकों को श्रद्धांजलि के बाद अमित शाह अस्पताल पहुंचे, घायलों से मुलाकात की, हालचाल जाना
पहलगाम के बैसरन मैदान में मंगलवार को आतंकवादियों की ओर से किया गया ये हमला 2019 के पुलवामा हमले के बाद घाटी में सबसे घातक हमलों में से एक है।
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कश्मीर में डेरा डाले हुए हैं। बुधवार को गृह मंत्री अमित शाह ने अनंतनाग में सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) का दौरा किया और पहलगाम आतंकी हमले के घायल पीड़ितों से मुलाकात की। इस हमले में कई लोगों की जान चली गई और कई अन्य घायल हो गए। पहलगाम के बैसरन मैदान में मंगलवार को आतंकवादियों की ओर से किया गया ये हमला 2019 के पुलवामा हमले के बाद घाटी में सबसे घातक हमलों में से एक है।
गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को बैसरन मैदान के प्रभावित इलाके का दौरा किया, जहां हमला हुआ था। केंद्रीय मंत्री ने हेलीकॉप्टर से घटनास्थल पर पहुंचने के बाद सबसे पहले क्षेत्र का हवाई जायजा लिया। इसके बाद वो हिंसा के निशानों से लदे मैदान पर उतरे। पहलगाम जाने से पहले केंद्रीय गृह मंत्री ने भारी मन से मृतकों को श्रद्धांजलि दी और श्रीनगर में पुलिस नियंत्रण कक्ष के बाहर पीड़ितों के परिवारों से मुलाकात की।
भारत आतंक के आगे नहीं झुकेगा- अमित शाह
अमित शाह ने आतंकवाद से निपटने के लिए केंद्र के दृढ़ संकल्प को व्यक्त करते हुए कहा कि 'भारत आतंक के आगे नहीं झुकेगा।' शाह ने कहा, 'भारी मन से पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। भारत आतंक के आगे नहीं झुकेगा। इस जघन्य आतंकी हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।'
रक्षा मंत्री ने हाईलेवल मीटिंग की
इस बीच, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी एनएसए अजीत डोभाल, वायुसेना के एयर चीफ मार्शल एपी सिंह और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें क्षेत्र में सुरक्षा स्थिति पर चर्चा की गई। इस बीच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की एक टीम भी जांच में शामिल होने और मामले में जम्मू-कश्मीर पुलिस की सहायता करने के लिए हमले स्थल पर पहुंची। उप महानिरीक्षक रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में एनआईए की टीम ने बैसरन का दौरा किया। घटनाक्रम से जुड़े आधिकारिक सूत्रों ने एएनआई को बताया कि एनआईए टीम के सदस्य जांच में जम्मू-कश्मीर पुलिस की सहायता करेंगे।
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 23 April 2025 at 17:05 IST