अपडेटेड 4 October 2025 at 22:03 IST

Aadhaar Biometric Updates: खुशखबरी! अब फोटो बदलवाना हो या एड्रेस, इन लोगों को आधार अपडेट के लिए नहीं देनी होगी कोई फीस

Aadhaar Biometric Updates: इस प्रकार, पहला और दूसरा MBU, यदि क्रमशः 5-7 वर्ष और 15-17 वर्ष की आयु के बीच कराया जाता है, तो यह निःशुल्क होता है। इसके बाद, प्रति एमबीयू 125 रुपये का निर्धारित शुल्क लिया जाता है। इस फैसले से अब 5-17 वर्ष की आयु वर्ग के सभी बच्चों के लिए एमबीयू प्रभावी रूप से निःशुल्क है।

Follow :  
×

Share


प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: Aadhaar/X

Aadhaar Biometric Updates: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने एक खुशखबरी दी है। जी हां, UIDAI ने आधार बायोमेट्रिक अपडेट की फीस पर एक बड़ा अपडेट देते हुए बताया है कि अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट (MBU-1) के सभी शुल्क माफ कर दिए हैं। इस कदम से करीब 6 करोड़ बच्चों को लाभ मिलने की उम्मीद है।

बताया गया कि आधार में निःशुल्क बायोमेट्रिक अपडेट की सुविधा से बच्चों की शिक्षा, छात्रवृत्ति और प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (DBT) योजनाओं तक पहुंच आसान होगी। आधार में बायोमैट्रिक्स यानी उंगलियों के निशान, आईरिस और फोटो को अपडेट करवाना आवश्यक होता है। 
 

 

यह सुविधा एक वर्ष के समय के लिए लागू 

मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट (एमबीयू-1) के सभी शुल्क माफ कर दिए हैं। इस कदम से करीब 6 करोड़ बच्चों को लाभ मिलने की उम्मीद है।

उक्त आयु वर्ग के लिए एमबीयू शुल्क में छूट 1 अक्टूबर 2025 से लागू हो चुकी है और यह सुविधा एक वर्ष की अवधि के लिए लागू रहेगी।


7-15 वर्ष की उम्र के बच्चों के लिए कोई फीस नहीं

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पांच वर्ष से कम आयु के बच्चे का, आधार के लिए नामांकन उसकी तस्वीर, नाम, जन्मतिथि, लिंग, पता और जन्म प्रमाण पत्र प्रदान करके किया जाता है। पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों के आधार नामांकन के लिए उनके उंगलियों के निशान और आंखों की पुतलियों के बायोमेट्रिक्स नहीं लिए जाते, क्योंकि वे उस आयु तक परिपक्व नहीं होते।

इसलिए, मौजूदा नियमों के अनुसार, बच्चे के पांच वर्ष की आयु पूरी करने पर उसके आधार में उंगलियों के निशान, आंखों की पुतलियों और तस्वीर को अनिवार्य रूप से अपडेट करना जरूरी है। इसे पहला अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट (MBU) कहा जाता है। इसी तरह, 15 वर्ष की आयु होने पर बच्चे को एक बार फिर बायोमेट्रिक्स अपडेट कराना जरूरी होता है, जिसे दूसरा MBU कहा जाता है।

इस प्रकार, पहला और दूसरा MBU, यदि क्रमशः 5-7 वर्ष और 15-17 वर्ष की आयु के बीच कराया जाता है, तो यह निःशुल्क होता है। इसके बाद, प्रति एमबीयू 125 रुपये का निर्धारित शुल्क लिया जाता है। इस फैसले से अब 5-17 वर्ष की आयु वर्ग के सभी बच्चों के लिए एमबीयू प्रभावी रूप से निःशुल्क है।


आधार बायोमेट्रिक अपडेट के फायदे

अपडेट किए गए बायोमेट्रिक के साथ आधार, जीवन में कई प्रक्रियाओं को आसान बनाता है और स्कूल में प्रवेश, प्रवेश परीक्षाओं के लिए पंजीकरण, छात्रवृत्ति का लाभ उठाने, डीबीटी (प्रत्यक्ष लाभ अंतरण) योजनाओं आदि जैसी सेवाओं, जहां भी यह लागू होता है, उनका लाभ उठाने में आधार का उपयोग आसान बनाता है। माता-पिता/अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने बच्चों/आश्रितों के बायोमेट्रिक्स को प्राथमिकता के आधार पर आधार में अपडेट करें।

 

ये भी पढ़ें - UIDAI New Aadhaar App: क्या अब अपने फोन से ही कर पाएंगे आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट, नए एप में क्या-क्या मिलेगा? पढ़िए एक-एक डिटेल

Published By : Amit Dubey

पब्लिश्ड 4 October 2025 at 22:03 IST