अपडेटेड 20 June 2024 at 09:44 IST

'नकल माफियाओं को बख्शा नहीं जाना चाहिए', UGC-NET की परीक्षा रद्द होने के बाद ABVP की मांग

UGC-NET की परीक्षा रद्द होने और इसकी जांच CBI से कराने के सरकार के फैसले का अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने स्वागत किया है।

Follow :  
×

Share


UGC NET Exam Canceled | Image: PTI/representative

NEET Scam 2024: नीट स्कैम से जुड़े विवादों के बीच शिक्षा मंत्रालय ने जानकारी दी है कि UGC-NET की परीक्षा रद्द की जा रही है। नए सिरे से परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही इस मामले में जांच CBI करोगी। शिक्षा मंत्रालय को परीक्षा में धांधली का इनपुट मिला था जिसके बाद सरकार ने परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया।

परीक्षा रद्द होने और इसकी जांच CBI से कराने के सरकार के फैसले का अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने स्वागत किया है साथ ही नकल माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाया जा सके। परीक्षा रद्द होने के संबंध में एबीवीपी ने कहा, परीक्षाओं में पारदर्शिता से किसी प्रकार से भी समझौता नहीं होना चाहिए, पेपर लीक की समस्या बहुत गंभीर हो गई है।

नकल माफियाओं को बख्शा नहीं जाना चाहिए-ABVP

एबीवीपी कार्यकर्ता ने आगे कहा कि हमने पेपर लीक की अलग-अलग घटनाओं के विरोध में लगातार जमीन पर आंदोलन किए। कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए पेपर लीक की समस्या के स्थायी निदान के लिए आवाज उठाई है। एबीवीपी मंग करती है कि नकल माफियाओं को बख्शा नहीं जाना चाहिए, उनपर कड़ी कार्रवाई हो।

 NSUI ने NTA पर प्रतिबंध की उठाई मांग

वहीं, यूजीसी-नेट रद्द होने पर NSUI ने NTA पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने कहा कि एनटीए को तुरंत प्रतिबंधित किया जाना चाहिए और उस पर एक सख्त कानूनी  कार्रवाई करनी चाहिए।

बिहार पुलिस से मांगी गई रिपोर्ट 

शिक्षा मंत्रालय ने पटना में राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (नीट)-स्नातक 2024 के आयोजन में कथित अनियमितताओं के संबंध में बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई से रिपोर्ट मांगी है और कहा कि रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
 

यह भी पढ़ें: NEET Scam: NTA ने UGC-NET की परीक्षा किया रद्द, CBI करेगी स्कैम से जुड़े आरोपों की जांच

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 20 June 2024 at 09:44 IST