अपडेटेड 19 January 2026 at 22:33 IST
प्रोटोकॉल तोड़ PM मोदी ने UAE के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन का किया स्वागत, फिर एक ही गाड़ी से हुए रवाना, उनका दौरा क्यों अहम?
संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान भारत यात्रा पर सोमवार शाम नई दिल्ली पहुंचे। PM मोदी प्रोटोकॉल तोड़ उन्हें रिसीव करने एयरपोर्ट पहुंचे। दोनों नेताओं के बीच कई विशेष मुद्दों पर चर्चा हुई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विशेष निमंत्रण पर संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नहयान सोमवार, 19 जनवरी 2026 को भारत की आधिकारिक यात्रा पर आए। बताया जा रहा है कि यह दौरा कुछ ही घंटे का था। राष्ट्रपति बनने के बाद यह शेख मोहम्मद का तीसरा भारत दौरा है।
इस बीच जब संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के राष्ट्रपति दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर पहुंचे तो, पीएम मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़कर शेख मोहम्मद बिन जायद अल नहयान को रिसीव करने एयरपोर्ट पहुंचे। इसके बाद दोनों नेताओं के बीच कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। इस खास मौके पर पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा 'मैं अपने भाई, संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान का स्वागत करने के लिए एयरपोर्ट गया।'
पीएम मोदी के विशेष निमंत्रण पर पहुंचे UAE के राष्ट्रपति
पीएम मोदी के विशेष निमंत्रण पर संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नहयान सोमवार को भारत पहुंचे। पीएम मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़कर खुद UAE के राष्ट्रपति को एयरपोर्ट पर रिसीव करने पहुंचे। इस दौरान UAE के राष्ट्रपति के साथ कई विशेष मुद्दों पर चर्चा भी हुई।
निवेश, ऊर्जा और सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा
भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच का रिश्ता महज व्यापार तक सीमित नहीं है, बल्कि यह गहरे रणनीतिक भरोसे पर आधारित है। बताया जा रहा है कि इन दोनों नेताओं के बीच व्यापार, निवेश और ऊर्जा सुरक्षा जैसे कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। दोनों ही देश एक-दूसरे के लिए व्यापार मामले में अहम साझेदार है। बैठक में मिडिल ईस्ट के मौजूदा नाजुक हालात पर भी चर्चा हुई। दोनों देशों के बीच MoU पर भी हस्ताक्षर किए गए। राष्ट्रपति बनने के बाद यह शेख मोहम्मद का तीसरा भारत दौरा है।
स्वागत के लिए PM मोदी क्यों पहुंचे एयरपोर्ट?
UAE के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नहयान रिसीव करते हुए पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा 'मैं अपने भाई, संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान का स्वागत करने के लिए एयरपोर्ट गया। उनकी यह यात्रा भारत और UAE के बीच दोस्ती के मजबूत रिश्तों को जो अहमियत दी जाती है, उसे दिखाती है। मैं हमारी बातचीत का इंतज़ार कर रहा हूं।' इस दौरान पीएम मोदी ने UAE के राष्ट्रपति को एक रॉयल नक्काशीदार लकड़ी का झूला गिफ्ट किया।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 19 January 2026 at 21:44 IST