अपडेटेड 14 October 2025 at 08:53 IST

BREAKING: जम्मू-कश्मीर के कुपावाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, माछिल मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर; सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा सेना को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सेना ने माछिल में घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को ढेर कर दिया। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।

Follow :  
×

Share


Two terrorists killed in Machhil encounter | Image: ANI

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा सेक्टर में सेना और आतंकियों के बीच भीषण मुठभेड़ हो रहा है। सेना ने आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी। माछिल मुठभेड़ में सेना ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। आतंकी नियंत्रण रेखा (LoC) पार कर घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। 

 

कुपवाड़ा सेक्टर में सोमवार शाम को लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर संदिग्ध हलचल देखी गई, जिसके बाद सेना ने अपना ऑपरेशन शुरू किया। सेना के अधिकारियों ने बताया कि यह घटना शाम करीब 7 बजे की है, जब माछिल और डुडनियाल इलाके में सैनिकों ने कुछ संदिग्ध गतिविधि देखी। सेना ने तुरंत कार्रवाई करते हुए फायरिंग शुरू कर दी। दोनों से रूक-रूक कर गोलीबारी होने लगी।

माछिल मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर

कश्मीर के माछिल सेक्टर में देर रात शुरू हुई मुठभेड़ मंगलवार सुबह तक चलती रही। भीषण मुठभेड़ के बाद सेना ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया। फिलहाल इलाके में सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है। कुछ आतंकियों ने इलाके में छिपे होने की आशंका है। आतंकवादियों की तलाश के लिए संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है। सैन्य सूत्रों ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि संयुक्त टीम ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी है। 

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 14 October 2025 at 07:50 IST