अपडेटेड 21 March 2024 at 11:16 IST

Earthquake: अरुणाचल प्रदेश में देर रात दो बार कांपी धरती, जानें भूकंप की तीव्रता

Earthquake in Arunachal Pradesh: नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, गुरुवार तड़के अरुणाचल प्रदेश में दो भूकंप के झटके आए।

Follow :  
×

Share


अरुणाचल प्रदेश में भूकंप | Image: Unsplash / Representative

Earthquake in Arunachal Pradesh: नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, गुरुवार तड़के अरुणाचल प्रदेश में दो भूकंप के झटके आए। पहला भूकंप देर रात 1:49 पर आया जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.7 दर्ज की गई, वहीं दूसरा भूकंप का झटका तड़के 3:40 में आया जिसकी तीव्रता भी 3.4 मापी गई। दो घंटे के अंदर दो बार धरती कांपने से अरुणाचल प्रदेश में भगदड़ मच गई।

पहले भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई के साथ अक्षांश 27.38 और देशांतर 92.77 पर स्थित था। भूकंप का केंद्र अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम कामेंग में था। जबकि दूसरे भूकंप की गहराई 5 किलोमीटर दर्ज की गई। क्षति या हताहत की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने सोशल मीडिया के जरिए अरुणाचल प्रदेश में दो बैक टू बैक भूकंप की जानकारी दी। 

(Note: यह एक ब्रेकिंग स्टोरी है। अधिक जानकारी के साथ अपडेट हो रही है)

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 21 March 2024 at 06:37 IST