अपडेटेड 16 March 2025 at 15:29 IST

असम में 24 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

असम के श्रीभूमि जिले में पुलिस ने रविवार को 24 करोड़ रुपये मूल्य की याबा दवा (मादक पदार्थ) के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Follow :  
×

Share


Representative | Image: Shutterstock

असम के श्रीभूमि जिले में पुलिस ने रविवार को 24 करोड़ रुपये मूल्य की याबा दवा (मादक पदार्थ) के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने यह जानकारी दी। यह जिला मिजोरम के अंतरराज्यीय सीमा पर स्थित है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) पार्थ प्रतिम दास ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मिजोरम के चंफाई जिले से आ रहे एक ट्रक को पुवामारा बाईपास पर रोका गया।

दास ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘वाहन की तलाशी के दौरान, पुलिस ने ट्रक के गुप्त चैंबर से 80,000 याबा गोलियां बरामद की।’ उन्होंने कहा कि आरोपी असम के बराक घाटी स्थित कछार जिले के रहने वाले हैं। दास ने कहा, ‘हमने मादक पदार्थ तस्करी गिरोह के आगे और पीछे के नेटवर्क का पता लगाने के लिए कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।’ एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के मानकों के अनुसार जब्त किए गए मादक पदार्थ की कुल कीमत लगभग 24 करोड़ रुपये आंकी गई है। याबा मेथामफेटामाइन और कैफीन का मिश्रण होता है। याबा को 'क्रेजी मेडिसिन' भी कहा जाता है।

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 16 March 2025 at 15:29 IST