अपडेटेड 16 November 2023 at 07:54 IST
Tulsi Vivah 2023: तुलसी विवाह कब? जानिए तारीख और विवाह का शुभ मुहूर्त
Tulsi Vivah 2023 Date: तुलसी विवाह को हिंदू धर्म में बेहद खास माना जाता है। चलिए जानते हैं कि इस साल तुलसी विवाह किस तिथि को कराया जाएगा।
Tulsi Vivah 2023 Date: हिंदू धर्म का हर व्रत और त्योहार बेहद धूमधाम से मनाया जाता है। अब कुछ ही दिनों में तुलसी विवाह उत्सव भी मनाया जाने वाला है। सनातन धर्म में तुलसी विवाह (Tulsi Vivah) का विशेष महत्व होता है। मान्यता है कि कार्तिक माह में आने वाले देवउठनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु अपनी योगनिद्रा से जागे थे, जिसके बाद इसी दिन उनके शालिग्राम रूप का विवाह मां तुलसी जी के साथ किया गया था। ये परंपरा आज भी हिंदू धर्म में जारी है।
स्टोरी में आगे पढ़ें...
- तुलसी विवाह की तारीख?
- हिंदू धर्म में है विशेष महत्व
- ये है विवाह का शुभ मुहूर्त
जी हां, हर साल तुलसी विवाह के दिन भक्त मंदिरों और घरों में मां तुलसी (Mata Tulsi) और भगवान शालिग्राम का विवाह बहुत ही धूमधाम से करवाते हैं। वहीं, कुछ लोग द्वादशी तिथि के दिन भी तुलसी विवाह करवाते हैं। हिंदू धर्म में तुलसी विवाह के साथ ही सभी मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो जाती है। वहीं, अगर बात करें इस साल होने वाले तुलसी विवाह की तिथि की तो चलिए जानते हैं इसकी तारीख और विवाह के शुभ मुहूर्त के बारे में।
तुलसी विवाह की तिथि (Tulsi Vivah 2023 Date)
पंचांग के मुताबिक, कार्तिक माह की एकादशी तिथि के दिन तुलसी विवाह कराया जाता है। ऐसे में इस साल ये तिथि 22 नवंबर बुधवार की रात 11 बजकर 53 मिनट से शुरू होकर 23 नवंबर गुरुवार की रात 9 बजकर 1 मिनट पर खत्म हो जाएगी। वहीं, द्वादशी तिथि इस बार 23 नवंबर गुरुवार से शुरू होकर 24 नवंबर शुक्रवार शाम 7 बजकर 6 मिनट पर समाप्त होगी। ऐसे में द्वादशी तिथि यानी 24 नवंबर को तुलसी विवाह किया जाएगा। यानि कि देशभर में 24 नवंबर को तुलसी विवाह कराए जाने के साथ ही विभिन्न मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो जाएगी।
तुलसी विवाह का शुभ मुहूर्त (Tulsi Vivah Shubh Muhurt)
वहीं, तुलसी विवाह पूजन का पहला शुभ मुहूर्त 24 नवंबर शुक्रवार की सुबह 11 बजकर 43 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 26 मिनट तक रहेगा। इसके बाद पूजा का अगला शुभ मुहूर्त दोपहर 1 बजकर 54 मिनट से दोपहर 2 बजकर 38 मिनट तक रहेगा। इसके मुताबिक, आप 24 नवंबर के दिन दो शुभ मुहूर्त में तुलसी विवाह पूजन कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें : Thekua Recipe: छठ पूजा के लिए बनाना है खस्ता-मुलायम ठेकुआ तो नोट कर लें ये आसान रेसिपी
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 16 November 2023 at 07:52 IST