अपडेटेड 25 December 2025 at 09:51 IST

कर्नाटक के चित्रदुर्ग में हाईवे पर ट्रक और बस में भीषण टक्कर, हादसे के बाद बस में लगी आग, 10 लोगों की जलकर मौत

कर्नाटक में चित्रदुर्ग जिले के गोरलाथु गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर प्राइवेट स्लीपर बस (Seabird Coach) ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में 10 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई।

Follow :  
×

Share


कर्नाटक के चित्रदुर्ग में भीषण हादसा | Image: Video Grab

गुरुवार तड़के कर्नाटक में चित्रदुर्ग जिले के गोरलाथु गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर एक ट्रक और एक निजी बस के बीच टक्कर हो गई। हादसे के बाद बस में लगी आग से 10 से अधिक लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई।

हादसे का शिकार हुई निजी स्लीपर कोच बस गोकर्ण से शिवमोग्गा जा रही थी। टक्कर के बाद बस में आग लग गई, जिससे कई यात्रियों की मौत हो गई और बताया जा रहा है कि वे जलकर मर गए। शुरुआती जांच के अनुसार, टैंकर ट्रक डिवाइडर को पार कर बस से टकरा गया, जिससे बस में आग लग गई।

ट्रक ने डिवाइडर पार कर मारी टक्कर

पुलिस ने बताया कि हिरियूर से बेंगलुरु जा रहे कंटेनर ट्रक चालक की लापरवाही के चलते ये हादसा हुआ है। ट्रक डिवाइडर पार कर बस से टकरा गया। यह घटना हिरियूर ग्रामीण पुलिस थाना क्षेत्र में घटी। कर्नाटक पुलिस के आईजीपी डॉ. बीआर रविकांते गौड़ा ने बताया कि टैंकर ट्रक चालक की भी इस हादसे में मौत हो गई। बस में चालक और कंडक्टर सहित कुल 32 लोग सवार थे। कुछ लोग मामूली चोटों के साथ बच गए, लेकिन एक घायल को 20 प्रतिशत जलने के कारण बेंगलुरु के विक्टोरिया अस्पताल में भेजा गया है।

आईजीपी गौड़ा ने आगे कहा कि इसी दौरान एक स्कूल बस भी जली हुई बस टकरा गई। सौभाग्य से स्कूल बस में सवार 48 छात्रों को कोई चोट नहीं आई। स्कूल बस का चालक इस पूरी घटना का चश्मदीद गवाह है और उसका बयान दर्ज किया जा रहा है। पुलिस की जांच जारी है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

शीशा तोड़कर बचाई जान

पुलिस ने बताया कि मृतकों की जल्द से जल्द पहचान करने और उनके शवों को उनके परिजनों को सौंपने के प्रयास जारी हैं। बचे हुए लोगों में से एक ने बताया, “बस रात 11:30 बजे बेंगलुरु से चली थी और हादसा सुबह 2 बजे हुआ। मैं गिर गया। मैंने शीशा तोड़कर खुद को बाहर निकाला। कई लोग चीख रहे थे, लेकिन आग ने बस को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया था।”

सचिन नाम के एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, “बस ने हमें ओवरटेक किया और फिर सामने से आ रहे एक कंटेनर ट्रक ने डिवाइडर को पार कर स्लीपर बस को टक्कर मार दी। ट्रक उस जगह के पास टकराया जहां डीजल टैंक था।”

हादसे पर पीएम ने जताया दुख

इस दर्दनाक हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने पीड़ितों के परिजनों के लिए संवेदना जताते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने बताया कि हादसे में जान गंवाने वालों के परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से 2 लाख रुपये और घायल हुए लोगों को 50 हजार रुपये की मदद की जाएगी।

ये भी पढ़ें: कंबोडिया के साथ सीमा विवाद में थाईलैंड ने गिराई भगवान विष्णु की मूर्ति, भारत ने अपनाया कड़ा रुख

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 25 December 2025 at 09:51 IST