अपडेटेड 12 August 2025 at 19:19 IST

बेंगलुरु के ट्रैफिक से परेशान होकर 5 साल की बिटिया ने PM को लिख डाली चिट्ठी- नरेंद्र मोदी जी, स्कूल जाने में... Please help

बेंगलुरु के ट्रैफिक से परेशान 5 साल की बच्ची ने पीएम मोदी के नाम एक चिट्ठी लिखी। इस लेटर ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।

Follow :  
×

Share


PM Modi | Image: ANI/X

Kid Writes Letter to PM Modi: बेंगलुरु का ट्रैफिक जाम अक्सर सुर्खियों में रहता है। इससे सिर्फ ऑफिस जाने वाले लोग ही नहीं बल्कि बच्चे भी परेशान है। ऐसे में महज 5 साल की बच्ची ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित करते हुए एक लेटर लिखा। इसमें बच्ची ने बेंगलुरु में ट्रैफिक जाम की समस्या को ठीक करने की अपील की।

बेंगलुरु में ट्रैफिक जाम एक बड़ी समस्या है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में ट्रैफिक जाम से परेशान शहरों में कोलकाता के बाद दूसरा नंबर बेंगलुरु का आता है।

PM के नाम बच्ची की चिट्ठी

गौरतलब है कि पीएम मोदी 11 अगस्त 2025 को कर्नाटक के बेंगलुरु में मेट्रो येलो लाइन का उद्घाटन करने पहुंचे थे। जब इस बात की भनक पांच साल की बच्ची आर्या को लगी तो उसने अपने हाथों से प्रधानमंत्री के नाम चिट्ठी लिखी। इस चिट्ठी को उसके पापा ने इंटरनेट पर शेयर कर दी जो देखते ही देखते वायरल हो गई। इस चिट्ठी में बच्ची आर्या ने लिखा, 

'नरेंद्र मोदी जी, यहां बहुत ट्रैफिक है। हम स्कूल और ऑफिस देर से पहुंचते हैं। सड़क भी बहुत खराब है। प्लीज मदद कीजिए।'

लेटर ने खींचा सभी का ध्यान

एक्स हैंडल पर @AbhiroopChat नाम के यूजर ने अपनी बेटी के इस लेटर को शेयर किया है। अब इस लेटर ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। लोग इस पर बढ़-चढ़कर रिएक्ट कर रहे हैं। इतना ही नहीं, नेटिजंस अपनी-अपनी कहानियां भी बयां कर रहे हैं। वहीं कुछ ने बीजेपी और कांग्रेस दोनों की ही कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा दिए।

नेटिजंस ने यूं किया रिएक्ट

एक यूजर ने लिखा, 'मुझे आशा है कि वह आपकी बेटी से मिलेंगे और उसकी इच्छा पूरी होगी।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'वो लोग कभी समाधान नहीं करेंगे। पुणे में भी सड़कों की वजह से खूब दुर्घटना होती है। मैं खुद भी एक बार गिर चुका हूं।' एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘जब एक पांच साल का बच्चा प्रधानमंत्री को ट्रैफ़िक के बारे में पत्र लिखने की जरूरत महसूस करता है, तो यह इस बात का प्रमाण है कि शहरी अव्यवस्था रोजमर्रा की जिंदगी को कितनी गहराई से प्रभावित करती है। बेंगलुरु का जाम सिर्फ़ एक असुविधा से कहीं ज्यादा है। यह शिक्षा, काम और जीवन की गुणवत्ता को प्रभावित करता है। असली बदलाव के लिए सिर्फ फ़्लाईओवर से ज्यादा की जरूरत होगी; इसके लिए शहरी नियोजन, सार्वजनिक परिवहन में सुधार और सभी के लिए सुरक्षित और तेज सड़कों के प्रति प्रतिबद्धता की जरूरत होगी।’

बीते दिन बेंगलुरु पहुंचे थे पीएम मोदी

बता दें कि पीएम मोदी ने शनिवार को दो बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स लॉन्च किए जिसमें बेंगलुरु मेट्रो की येलो लाइन और बेंगलुरु बेलगावी वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल है। जानकारी के अनुसार, येलो लाइन सोमवार से यात्रियों के लिए शुरू हो चुकी है। शुरुआत में इस रूट पर तीन ट्रेनें चलेंगी।

यह भी पढ़ें: Pigeon Droppings: इंसानों के आसपास कबूतर का होना क्यों खतरनाक? बीट से हो सकता है संक्रमण, जान जाने का भी खतरा

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 12 August 2025 at 19:19 IST