अपडेटेड 17 February 2024 at 11:02 IST

तीन तलाक, हलाला का खौफ और फिर नसीमा खातून बन गई मिनाक्षी शर्मा, बरेली आकर प्रेमी महेश संग लिए 7 फेरे

पहले तीन तलाक, हलाला का खौफ के बीच इंस्‍टाग्राम पर हुए प्‍यार ने नसीमा खातून की जिंदगी बल दी।

Follow :  
×

Share


Triple Talaq Halala Victim conversion married hindu boy in bareilly | Image: Twitter

Bareilly News: पहले तीन तलाक, हलाला का खौफ के बीच इंस्‍टाग्राम पर हुए प्‍यार ने नसीमा खातून की जिंदगी बल दी। उसे नया नाम और ठिकाना मिल गया है। बिहार की नसीमा खातून अब मिनाक्षी बन गई है। उसने बरेली के महेश शर्मा के साथ हिंदू रिवाज से शादी कर ली है। मिनाक्षी की डेढ़ साल की बेटी भी है जिसे वो साथ लेकर आई है और महेश ही उसकी परवरिश करेंगे।

जानकारी के मुताबिक नसीमा खातून अपनी मासूम बेटी को लेकर ट्रेन से बरेली पहुंचीं। इसके बाद महेश शर्मा और नसीमा आचार्य केके शंखधार से मिले और शादी करने की इच्छा जताई। शहर के एक आश्रम में नसीमा खातून ने स्वेच्छा से धर्म परिवर्तन किया। पंडित केके शंखधार ने नसीमा को नया नाम मीनाक्षी शर्मा दिया। इसके बाद मीनाक्षी का विवाह उनके प्रेमी महेश शर्मा के साथ कराया गया। विवाह के दौरान महेश के परिजन भी मौजूद रहे।

अपने आवेदन में नसीमा ने किया हलाला का जिक्र

अपने आवेदन में नसीमा ने लिखा है, “मुगल आक्रांताओं के आतंक के कारण मेरे पूर्वज इस्लाम धर्म के अनुयायी बन गए थे, किन्तु मेरा विश्वास और आस्था हिंदू सनातन धर्म में है। मैं हिंदू देवी-देवताओं की पूजा अर्चना करती हूँ। इस्लाम धर्म में महिलाओं का कोई सम्मान नहीं है। तीन तलाक, हलाला जैसी कुप्रथाएँ प्रचलित हैं। मैं स्वेच्छा से घरवापसी कर हिंदू/वैदिक/सनातन धर्म ग्रहण करना चाहती हूँ।”

तीन तलाक के बाद बनाया जा रहा था हलाला का दबाव

नसीमा का कहना है कि उसका निकाह आगरा में हुआ था, जिससे उसकी डेढ़ साल की एक बच्ची भी है। उसने बताया कि किसी बात को लेकर 6 महीने पहले उसके शौहर ने तीन तलाक दे दिया। इसके बाद उस पर हलाला के लिए दबाव बनाया जाने लगा था। जब उसने हलाला का विरोध किया तो शौहर और उसके परिजनों ने उसे धक्के मारकर घर से निकाल दिया। इसके बाद मायके में रहने लगी। इसी दौरान वह सोशल मीडिया के माध्यम से बरेली के महेश शर्मा के संपर्क में आई। धीरे-धीरे शुरू हुई बात प्‍यार में बदल गई और दोनों ने साथ जीने मरने की कसम खा ली।

इसे भी पढ़ें- कोबरा काटा तो मौत फिक्‍स! फिर Rave Party में जहर के लिए क्‍यों बेचैन लोग? Elvis Yadav केस में खुलासा

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 17 February 2024 at 10:55 IST