अपडेटेड 12 July 2024 at 14:58 IST

कई खुलासे होने के बाद संकट में आईं IAS पूजा खेडकर, दोषी पाई गईं तो होंगी बर्खास्‍त!

ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर से जुड़ा मामला तूल पकड़ता जा रहा है। खेडकर पर दिव्यांगता और ओबीसी कोटा का दुरुपयोग करने का आरोप है।

Follow :  
×

Share


Puja Khedkar | Image: Republic Digital

IAS Puja Kedkar News: ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर से जुड़ा मामला तूल पकड़ता जा रहा है। खेडकर पर दिव्यांगता और ओबीसी कोटा का दुरुपयोग करने का आरोप है। इन आरोपों को लेकर विवादों में घिरी आईएएस पूजा खेडकर के   “उम्मीदवारी दावों और अन्य विवरणों” की जांच के लिए केंद्र सरकार ने गुरुवार को एक सदस्यीय कमेटी का गठन किया है।

अब कमेटी ने मामले की जांच शुरू कर दी गई है। सूत्रों की मानें तो दो हफ्ते में जांच पूरी कर ली जाएगी। इतना ही नहीं अगर पूजा दोषी पाई जाती हैं तो उन्‍हें बर्खास्त किया जा सकता है।

आपराधिक कार्रवाई भी हो सकती है

कमेटी के मुताबिक पूजा खेडकर के खिलाफ तथ्यों को छुपाने और गलतबयानी का आरोप अगर सही पाया गया तो आपराधिक कार्रवाई भी हो सकती है। इस बीच पुणे पुलिस की एक टीम खेडकर के बंगले पर लालबत्ती और वीआईपी नंबर संबंधी उल्लंघन के सिलसिले में ऑडी कार का निरीक्षण करने गई, तो उसे बंगले के द्वार बंद मिले। परिसर में मौजूद उसकी मां ने मीडिया को इस दृश्य का वीडियो बनाने से रोकने का प्रयास किया।

वाशिम के सहायक जिलाधिकारी के रूप में संभाला कार्यभार

इस बीच, खेडकर ने गुरुवार को विदर्भ क्षेत्र के वाशिम जिला कलेक्ट्रट में सहायक जिलाधिकारी के रूप में अपना नया पदभार संभाल लिया। खेडकर का ट्रेंनिग से पहले ही पुणे से ट्रांसफर कर दिया गया है।

इसे भी पढ़ें- फॉर्च्यूनर कार, पीछे लेडी बाउंसर,हाथ में पिस्टल...किसानों को धमकाते पूजा खेडकर की मां का VIDEO वायरल
 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 12 July 2024 at 14:58 IST