अपडेटेड 22 January 2025 at 20:00 IST
Jalgaon Express Accident: चीख-पुकार के बीच अपनों को खोज रहे लोग, 11 मौतें; हेल्पलाइन नंबर जारी
रेलवे ने राहत कार्य तेज कर दिया है, घायलों के इलाज के लिए मेडिकल वैन मौजूद पर मौजूद है। हेल्पलाइन नंबर 8957409292 जारी किया गया है।
Jalgaon Express Accident Helpline number: महाराष्ट्र के जलगांव में दर्दनाक ट्रेन हादसा हुआ, जिसमें 11 लोगों की जान चली गई और कई यात्री घायल हो गए। यह हादसा पुष्पक एक्सप्रेस में चेन पुलिंग के बाद हुआ, जब कुछ यात्री ट्रेन से उतरकर खड़े थे। तभी दूसरी तरफ से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। घटनास्थल पर मातम का माहौल है, चीख-पुकार के बीच लोग अपनों को खोज रहे हैं। रेलवे ने राहत कार्य तेज कर दिया है और घायलों के इलाज के लिए मेडिकल वैन रवाना की है। हेल्पलाइन नंबर 8957409292 जारी किया गया है। हादसे की खबर के बाद सीएम योगी ने घटना पर गहरा दुख जताया है।
ट्रेन हादसे में 11 लोगों की मौत से मातम पसर गया है। ट्रेन के नीचे कटी हुई लाशों की लाइन लग गई है। हादसा दिल दहला देने वाला है, लोग अपनों को ढूंढ रहे हैं। चीख पुकार मची हुई है। अचानक हुई हादसे से लोग सदमे में है वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं, फिलहाल मौत का आंकड़ा 11 है। पुष्पक एक्सप्रेस हादसे में लखनऊ NER ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया- 8957409292
CM योगी ने हादसे पर दुख व्यक्त किया
वहीं पुष्पक ट्रेन हादसे पर सीएम योगी ने गहरा दुख व्यक्त किया है, उन्होंने ट्रेन दुर्घटना को अत्यंत दुखद और हृदय विदारक बताया। सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है, सीएम योगी ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। साथ ही हादसे में घायलों का समुचित उपचार कराया जाए इसको लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।
सामने से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस कुचलती चली गई
ये हादसा परांडा रेलवे स्टेशन पर हुआ है। शाम करीब 5 बजे पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह के कारण किसी ने चेन खींच दी और ट्रेन रुक गई। मध्य रेलवे के मुख्य प्रवक्ता स्वप्निल नीला ने बताया कि पुष्पक एक्सप्रेस के कुछ यात्री नीचे उतर गए और सामने से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। कर्नाटक एक्सप्रेस विपरीत दिशा से आ रही थी।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 22 January 2025 at 20:00 IST