अपडेटेड 12 August 2024 at 11:14 IST

तमिलनाडु के चेन्नई-तिरुपति नेशनल हाइवे पर दर्दनाक हादसा, लॉरी और कार की टक्कर में पांच की मौत

तमिलनाडु के तिरुवल्लूर में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां चेन्नई-तिरुपति नेशनल हाइवे पर एक लॉरी और कार की भीषण टक्कर हो गई।

Follow :  
×

Share


Road Accident: तमिलनाडु के तिरुवल्लूर में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां चेन्नई-तिरुपति नेशनल हाइवे पर एक लॉरी और कार की भीषण टक्कर हो गई। इस सड़क हादसे में पांच छात्रों की मौत की खबर है। वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मामले की जानकारी केके छत्रम पुलिस ने दी है। 

हादसे में पांच की मौत, दो घायल

केके छत्रम पुलिस के मुताबिक, छात्र एक निजी विश्वविद्यालय के हैं। सभी एक छात्र एक कार में सवार होकर कहीं जा रहे थे। इसी बीच चेन्नई-तिरुपति नेशनल हाइवे पर कार की लॉरी से टक्कर हो गई। इस सड़क हादसे में पांच छात्रों की जान चली गई। वहीं अन्य दो घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

फिलहाल सभी शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें: झारखंड में साढ़े तीन साल की मासूम से दरिंदगी, नर्सरी की बच्ची से किया रेप; पुलिस ने दबोचा

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 12 August 2024 at 08:48 IST