अपडेटेड 30 December 2025 at 07:12 IST
Mumbai: भांडुप रेलवे स्टेशन के पास कैसे हुआ दर्दनाक हादसा? बेकाबू BEST बस ने 13 लोगों को रौंदा, 4 की मौत; हिरासत में ड्राइवर
Bus Accident news: मुंबई के भांडुप में BEST बस के ड्राइवर ने रिवर्स लेते समय काबू खो दिया, जिससे ये दर्दनाक हादसा हुआ। बस ने 13 लोगों को रौंद दिया, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई और 9 घायल हुए हैं।
Mumbai BEST bus accident news: मुंबई के सोमवार, 29 दिसंबर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। भांडुप में रेलवे स्टेशन के पास BEST बस के ड्राइवर ने करीब 13 लोगों को कुचल दिया। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है और लोग घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि ये दुर्घटना बस रिवर्स लेते समय हुई।
बताया जा रहा है कि बस अड्डे पर कई लोग बस पकड़ने के लिए खड़े थे। इसी दौरान रिवर्स लेते हुए ड्राइवर ने कंट्रोल खो दिया और पीछे खड़े कई लोगों को टक्कर मार दी।
कैसे हुआ हादसा?
घटना 29 दिसंबर रात करीब 10 बजे के आसपास हुई। BEST की बस अपने रूट के एंड प्वाइंट पर पीछे की तरफ ली जा रही थी। इसी दौरान बस ने अचानक सड़क किनारे चल रहे लोगों को चपेट में ले लिया। हादसे के बाद घायलों को तत्काल पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, हादसे के बाद बस चालक को हिरासत में ले लिया गया है।
मृतकों में तीन महिलाएं और एक पुरुष शामिल
DCP हेमराज सिंह राजपूत ने बताया, "आज करीब 09.35 बजे भांडुप वेस्ट रेलवे स्टेशन के नजदीक एक बस हादसा हुआ। 13 पैदल यात्री इसमें घायल हुए, जिन्हें अस्पताल के लिए हमने रवाना किया। उसमें से 4 यात्रियों की मौत हुई है, जिसमें 3 महिलाएं और 1 पुरुष शामिल है। बस का ड्राइवर पुलिस की हिरासत में है। बस की मेकैनिकल और टेक्निकल जांच होगी उसके बाद ही असली वजह का पता चल पाएगा।"
CM फडणवीस ने किया मुआवजे का ऐलान
वहीं, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हादसे पर दुख जताते हुए मुआवजे का ऐलान किया। CM ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, "मुंबई में भांडुप रेलवे स्टेशन के पास एक जानलेवा हादसे में 4 लोगों की मौत होना बहुत दुखद घटना है। मैं उन्हें दिल से श्रद्धांजलि देता हूं। इस घटना में 9 लोग घायल हुए हैं, और मैं भगवान से उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं। राज्य सरकार मृतकों के परिवारों को 5 लाख रुपये की आर्थिक मदद देगी।"
यह भी पढ़ें: 'मेरे पति का VIDEO उनके सोशल मीडिया अकाउंट से लेकर साझा किया जा रहा है ताकि उनकी हत्या...', पीड़िता ने लगाई ये गुहार
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 30 December 2025 at 07:07 IST