अपडेटेड 16 July 2024 at 14:57 IST
केरल में दर्दनाक हादसा, भारी बारिश के कारण मकान की दीवार गिरने से मां-बेटे की मौत
मध्य और उत्तरी केरल के कई हिस्सों में जारी भारी बारिश के बीच सोमवार की रात को एक मकान की दीवार गिरने से एक मां और उसके बेटे की मौत हो गई।
मध्य और उत्तरी केरल के कई हिस्सों में जारी भारी बारिश के बीच सोमवार की रात को एक मकान की दीवार गिरने से एक मां और उसके बेटे की मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि यह घटना पलक्कड़ जिले में वडक्कनचेरी पुलिस थाना क्षेत्र के कोट्टेकड में हुई। मृतकों की पहचान सुलोचना (53) और उसके बेटे रंजीत (33) के रूप में की गयी है।
पुलिस के अनुसार, जब मकान की दीवार गिरी तो उस समय दोनों सो रहे थे तथा उनकी मलबे में दबकर मौत हो गयी। स्थानीय लोगों ने मंगलवार की सुबह दोनों को मृत पाया। यह मकान पुराना था। अधिकारियों ने बताया कि केरल के मध्य और उत्तरी जिलों के कई इलाकों में पेड़ों के उखड़ने तथा मामूली भूस्खलन होने की घटनाएं दर्ज की गयी हैं।
अधिकारियों ने बताया कि अतिरिक्त पानी छोड़ने के लिए मालंकारा और कल्लारकुट्टी बांध के द्वार खोल दिए गए हैं। उन्होंने पेरियार, मुथिराप्पुझा, थोडुपुझा और मुवाट्टुपुझा नदियों के किनारे रह रहे लोगों से सतर्क रहने का अनुरोध किया है।
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 16 July 2024 at 14:57 IST