अपडेटेड 8 March 2025 at 08:11 IST

गर्व का पल- आज सिर्फ महिला पुलिसकर्मियों के कंधे पर होगी पीएम मोदी की सुरक्षा की जिम्मेदारी, पहली बार होगा ऐसा; जानिए क्यों?

Women's Day Special: महिला दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में सिर्फ महिला पुलिसकर्मी तैनात रहेंगी।

Follow :  
×

Share


गुजरात के नवसारी में 8 मार्च को प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम के लिए सिर्फ महिला पुलिस बल की तैनाती | Image: X

Women's Day Special: महिला दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था की कमान महिला पुलिसकर्मी संभालेंगी। यह 'महिला शक्ति' की ताकत को पेश करेगा। आज यानी शनिवार, 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day) के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी गुजरात के नवसारी जिले में एक विशाल कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करेंगे। ऐसे में उनकी सुरक्षा व्यवस्था की कमान केवल महिला पुलिसकर्मियों के हाथों में रहने वाली हैं। खास बात यह है कि ऐसा पहली बार होगा जब प्रधानमंत्री की सुरक्षा में सिर्फ महिला पुलिसकर्मी तैनात रहेंगी।

गुजरात सरकार के गृह मंत्री के अनुसार यह देश में यह पहली ऐसी पहल होगी। राज्य के गृह राज्यमंत्री हर्ष सांघवी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर गुजरात पुलिस एक अनूठी पहल कर रही है। भारत के इतिहास में पहली बार प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की पूरी सुरक्षा व्यवस्था महिला पुलिसकर्मी ही संभालेंगी। इसमें नवसारी के वानसी बोरसी गांव में हेलीपैड पर पीएम के आने से लेकर कार्यक्रम स्थल तक की सुरक्षा शामिल है। सांघवी ने कहा कि महिला पुलिसकर्मियों में आईपीएस अधिकारी और आरक्षी शामिल होंगी।

सांघवी ने कहा कि 2,100 से ज्यादा आरक्षी, 187 उप-निरीक्षक, 61 पुलिस निरीक्षक, 16 पुलिस उपाधीक्षक, पांच पुलिस अधीक्षक, एक पुलिस महानिरीक्षक और अतिरिक्त डीजीपी रैंक की एक अधिकारी समेत सभी महिला पुलिसकर्मी इस कार्यक्रम के दिन सुरक्षा संभालेंगी। 

बता दें कि प्रधानमंत्री शुक्रवार और शनिवार को गुजरात तथा केंद्र शासित प्रदेश दादरा एवं नागर हवेली के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे, जिस दौरान वह आठ मार्च को वानसी बोरसी गांव में ‘लखपति दीदी सम्मेलन’ को संबोधित करेंगे। 

ये भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal: इन राशिवालों का खुल जाएगा भाग्य, इनका रहेगा दिन शानदार; पढ़ें राशिफल

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 8 March 2025 at 08:11 IST