अपडेटेड 4 December 2025 at 12:27 IST
बंगाल में बाबरी जैसी मस्जिद बनाने का ऐलान करने वाले MLA हुमायूं कबीर पर CM ममता का बड़ा एक्शन, TMC से निकाला
Humayun Kabir suspended: विधायक हुमायूं कबीर ने मुर्शिदाबाद में बाबरी जैसी मस्जिद बनाने का ऐलान करते हुए बड़ा बवाल खड़ा कर दिया था। अब उन पर TMC ने एक्शन लिया है। हुमायूं से पार्टी से निलंबित कर दिया गया है।
Humayun Kabir suspended: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में 'बाबरी मस्जिद' की नींव रखने का ऐलान करने वाले विधायक हुमायूं कबीय पर ममता बनर्जी ने बड़ा एक्शन लिया। उन्हें TMC से निलंबित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि CM ममता बनर्जी उनसे काफी नाराज चल रही थी, जिसके बाद उन पर ये कार्रवाई हुई। टीएमसी नेता फिरहाद हकीम ने हुमायूं को निलंबित करने की पुष्टि की।
हुमायूं कबीर मुर्शिदाबाद के बेलडांगा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। 6 दिसंबर को अयोध्या के विवादित ढांचे को ढहाने की बरसी मनाई जाती है। इसी दिन मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी मस्जिद’ से मिलती-जुलती मस्जिद की नींव रखने का ऐलान करते हुए उन्होंने बवाल खड़ा कर दिया था। बयान को लेकर हुए हंगामे के बीच उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।
हमने उन्हें पहले भी चेतावनी दी थी- फिरहाद हकीम
कोलकाता मेयर फिरहाद हकीम ने हुमायूं कबीर को संस्पेंड करने की जानकारी देते हुए कहा कि हमने देखा कि मुर्शिदाबाद से हमारे एक MLA ने अचानक ऐलान किया कि वह बाबरी मस्जिद बनाएंगे। अचानक बाबरी मस्जिद क्यों? हमने उन्हें पहले ही चेतावनी दी थी। हमारी पार्टी TMC के फैसले के अनुसार, हम MLA हुमायूं कबीर को सस्पेंड कर रहे हैं।
जरूरत पड़ी को नई पार्टी बनाऊंगा- हुमायूं कबीर
वहीं, TMC से निलंबन के बाद विधायक हुमायूं कबीर की भी इस पर प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने अपनी पार्टी बनाने की बात कही है। उन्होंने कहा, “मैं कल टीएमसी से इस्तीफा दे दूंगा। अगर जरूरत पड़ी तो 22 दिसंबर को नई पार्टी की घोषणा करूंगा।”
वैसे इससे पहले हुमायूं कबीर के बयान को निजी राय बताते हुए TMC के कई विधायकों ने पूरे विवाद से पल्ला झाड़ लिया था। सांसद कल्याण बनर्जी ने कबीर के कहा था, “पश्चिम बंगाल की जनता सिर्फ ममता बनर्जी पर भरोसा करती है। हुमायूं कबीर का कोई वजूद नहीं है।”
हुमायूं ने दी थी ये चेतावनी
हुमायूं कबीर ने ऐलान किया था, " हम 6 दिसंबर को मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा में बाबरी मस्जिद की नींव रखेंगे। मस्जिद तैयार होने में तीन साल लगेंगे। पिछले साल 12 दिसंबर को मैंने यही खड़े होकर वादा किया था।" उन्होंने मुर्शिदाबाद प्रशासन पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोग RSS का एजेंट बनकर काम कर रहा है। उन्होंने कहा, मैंने एक साल पहले ही ऐलान किया था कि बेलडांगा में बाबरी मस्जिद की तर्ज पर मस्जिद बनाऊंगा। इसमें किसी को दिक्कत क्यों हो रही है? क्या आप भाजपा के इशारे पर काम कर रहे हैं? उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए यहा तक कह डाला कि उनके कार्यक्रम को रोकने की कोशिश नहीं करें, वरना यह आग से खेलने जैसा होगा।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 4 December 2025 at 12:27 IST