अपडेटेड 9 June 2023 at 11:13 IST

Tips for Murti: अगर घर में रखी भगवान की मूर्ति अचानक टूट जाए तो क्या है इसके संकेत?

कई बार देखने को मिलता है कि अचानक से मूर्ति खंडित यानी टूट जाती हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसे मूर्तियों का अचानक टूटने का मतलब क्या होता है?

Follow :  
×

Share


Vastu Tips for Murti | Image: self

Vastu Tips for Murti: हिंदू धर्म में हर घर में पूजा घर जरुर मिलेगा जिसमें किसी न किसी भगवान की मूर्ति या फोटो की स्थापना की गई होगी। इन मूर्तियों को भगवान का स्वरूप मानकर सुबह शाम इनकी पूजा की जाती है जिसका विशेष महत्व होता है। लोगों का मानना है कि जिस घर में नियमानुसार पूजा पाठ होता रहता है उस घर में पॉजिटिव एनर्जी बनी रहती है। कई बार देखने को मिलता है कि अचानक से मूर्ति खंडित यानी टूट जाती हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसे मूर्तियों का अचानक टूटने का मतलब क्या होता है? इनसे क्या संकेत मिलता है? आइए जानते हैं कि इसका क्या अर्थ होता है।

जिन मूर्तियों को भगवान का स्वरूप मानकर पूजा जाता है उनका यूं अचानक टूट जाना कई बार घर में नकारात्मक ऊर्जा के प्रभाव के बढ़ने की वजह से भी होता है। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक घर में रखी भगवान की मूर्ति अगर अचानक टूट जाती है तो व्यक्ति को समझ जाना चाहिए कि घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ रहा है। आइए जानते हैं ऐसी स्थिति में किन विशेष बातों का ध्यान रखना चाहिए।

मूर्ति का टूटना अनहोनी का होता है संकेत, क्या करें? 

अगर आपसे साफ-सफाई करते हुए या फिर किसी वजह से मुर्ति हाथ से गिरकर टूट जाए तो ऐसे में आपको समझ जाना चाहिए की ये भविष्य में आने वाली अनहोनी का संकेत है। कहते हैं ऐसी मूर्तियां घर में आने वाली विपदा को अपने ऊपर ले लेती हैं जिससे संकट टल जाता है। ऐसे में इन मूर्तियों को अपने घर में न रखें इन्हें जल्द से जल्द जल में विसर्जित कर दें।

खंडित मूर्तियों को इधर-उधर न डालें

अक्सर देखने को मिलता है कि लोग टूटी हुई मूर्तियों को किसी चौराहे पर या फिर पेड़ के नीचे ले जाकर रख देते हैं। शास्त्रों में ऐसा करना गलत माना गया है, ऐसे छोड़ने की बजाय खंडित मूर्तियों को विसर्जित कर देना चाहिए। 

कांच का टूटना खंडित नहीं माना जाता

अगर भगवान की किसी फोटो का शीशा टूटा है तो इसे खंडित नहीं माना जाता है इसका कांच दोबारा लगवाकर इसे वापस से उसी स्थान पर स्थापित कर देना चाहिए। 

यह भी पढ़ें... Mangalvar Vrat: कब से शुरू करना चाहिए मंगलवार का व्रत, इन नियमों के पालन से प्रसन्न होते हैं बजरंगबली

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

यह भी पढ़ें... आखिरकार हर साल लाखों श्रद्धालु क्यों करते हैं Char Dham Yatra, जानें महत्व और रोचक बातें 

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 9 June 2023 at 11:11 IST