अपडेटेड 10 July 2024 at 15:44 IST

ग्वालियर में भीषण आग से तीन कारखाने खाक, कोई व्यक्ति हताहत नहीं

मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में गत्ता बनाने वाले एक कारखाने में बुधवार तड़के भीषण आग लग गई। घटना में लाखों का नुकसान हुआ है।

Follow :  
×

Share


Gwalior Fire | Image: ANI

मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में गत्ता बनाने वाले एक कारखाने में बुधवार तड़के भीषण आग लग गई और इससे सटी दो अन्य इकाइयां भी लपटों की चपेट में आकर खाक हो गईं। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अग्निकांड में किसी व्यक्ति के हताहत होने की अभी कोई खबर नहीं है।

अग्निशमन अधिकारी अतिबल सिंह यादव ने बताया कि आग मुरैना लिंक रोड पर गदाईपुरा इलाके में स्थित गत्ता कारखाने में लगी और कुछ ही देर में लपटें प्लास्टिक उत्पाद बनाने वाली दो इकाइयों तक फैल गईं। उन्होंने कहा कि आग बुझाने के लिए पानी के 34 टैंकरों का इस्तेमाल किया गया।

यादव ने कहा कि अग्निकांड में किसी व्यक्ति के हताहत होने की अभी कोई खबर नहीं है। उन्होंने बताया कि जांच से पता चला है कि किसी व्यक्ति ने गत्ता कारखाने में जलती हुई बीड़ी फेंक दी थी जिससे भीषण अग्निकांड की शुरुआत हुई। अधिकारी ने बताया कि अग्निकांड की चपेट में आईं तीनों इकाइयां मनीष अग्रवाल नाम के उद्यमी की हैं। उन्होंने कहा कि अग्निकांड की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें:  Bigg Boss OTT 3: घरवालों की जान को खतरा! घर में दिखा जहरीला सांप, VIDEO

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 10 July 2024 at 15:44 IST