अपडेटेड 8 March 2024 at 15:37 IST
समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर को जान से मारने की धमकी, पाकिस्तानी नंबरों से आ रहे मैसेज
Sameer Wankhede की पत्नी Kranti Redkar को जान से मारने की धमकी मिल रही है। क्रांति रेडकर ने मुंबई के गोरेगाव पुलिस स्टेशन में अपनी शिकायत दर्ज कराई है।
Sameer Wankhede Wife : NCB के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की पत्नी और अभिनेत्री क्रांति रेडकर को जान से मारने की धमकी मिल रही है। क्रांति रेडकर ने मुंबई के गोरेगाव पुलिस स्टेशन में अपनी शिकायत दर्ज कराई है। क्रांति रेडकर का कहना है कि उन्हें अलग-अलग पाकिस्तानी नंबरों से जान से मारने की धमकी मिल रही है।
पुलिस को दी गई शिकायत में बताया गया है पाकिस्तानी नंबरों से धमकी भरे मैसेज आने की शुरुआत 6 मार्च से हुई है। पुलिस में शिकायत देने के साथ ही अभिनेत्री क्रांति रेडकर ने CM एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को ट्वीट करके कार्रवाई करने की मांग की है। क्रांति रेडकर को 6 मार्च से पाकिस्तान और ब्रिटेन के नंबरों से धमकी और आपत्तिजनक भाषा में व्हाट्सऐप मैसेज आ रहे हैं।
एक साल से मिल रही धमकी
क्रांति रेडकर ने अपने X पोस्ट में लिखा कि मेरे मोबाइल नंबर पर अलग-अलग पाकिस्तानी नंबरों और ब्रिटेन के एक नंबर से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। यह पिछले एक साल से हो रहा है। इस बारे में पुलिस को लगातार सूचना दी गई है। बस इसे आपके (CM एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ) ध्यान में लाना चाहती हूं।
इससे पहले भी समीर वानखेड़े के परिवार को जान से मारने की धमकी मिली है। जून, 2023 में समीर वानखड़े और क्रांति रेडकर को दाऊद इब्राहिम के नाम से भी धमकी मिली थी। फेक ट्विटर अकाउंट से समीर वानखेड़े के परिवार को जान से मारने की धमकी मिली थी। क्रांति रेडकर ने पिछले साल भी इसकी शिकायत पुलिस से की थी। समीर वानखेड़े ड्रग्स केस में कार्रवाई के बाद चर्चा में रहे हैं।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 8 March 2024 at 15:16 IST