अपडेटेड 16 August 2024 at 21:03 IST
कोलकाता डॉक्टर रेप मर्डर मामले में स्टार भारतीय क्रिकेटर ने मांगा न्याय, कहा- ये जरूरी है कि...
कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ रेप और फिर मर्डर का मामला संवेदनशील होता जा रहा है। अब एक भारतीय स्टार क्रिकेटर ने इस मामले में न्याय के लिए आवाज उठाई है।
Kolkata Doctor Rape Murder Case: पूरे देश में इस वक्त महिला डॉक्टर के रेप और मर्डर (Women's Doctor Rape Murder) केस को लेकर रोष की लहर दौड़ रही है। कोलकाता (Kolkata) में हुए इस जघन्या अपराध को लेकर देश के हर राज्य में डॉक्टर प्रदर्शन कर रहे हैं।
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (RG Kar Medical College and Hospital) की महिला डॉक्टर, जिसका पहले बलात्कार किया गया और फिर हत्या की गई, को इंसाफ दिलाने और अपनी सुरक्षा को लेकर डॉक्टर प्रदर्शन कर रहे हैं। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने भी कामबंद हड़ताल का ऐलान किया है। सिवाए इमरजेंसी सेवाओं के बाकी सब कुछ बंद है। इस पूरे मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) कर रही है, लेकिन देशभर में इस मामले को लेकर रोष देखने को मिल रहा है।
कोलकाता डॉक्टर रेप मर्डर केस (Kolkata Doctor Rape Murder Case) ने भारतीय क्रिकेटरों (Indian Cricketers) को भी विचलित किया है। भारतीय क्रिकेट टीम के दो स्टार खिलाड़ियों ने इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है। एक खिलाड़ी तो बेहद ज्यादा दुखी नजर आ रहा है।
दरअसल स्टार भारतीय क्रिकेटर श्रेयस अय्यर ने कोलकाता डॉक्टर रेप मर्डर को लेकर प्रतिक्रिया दी है। श्रेयस अय्यर ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी स्थिति बयां की हैं। श्रेयस ने 15 अगस्त स्वतंत्रा दिवस वाले दिन इंस्टा स्टोरी के जरिए महिला डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत पर रोष जताया। श्रेयस ने पोस्ट में लिखा-
इतने सालों में कुछ भी नहीं बदला है। उस बर्बर घटना और उसके बाद जो कुछ भी घटित हुआ, उससे पूरी तरह टूट गया हूं। ये महत्वपूर्ण है कि हर अपराधी को जवाबदेह ठहराया जाए और कड़ी सजा दी जाए। हमें न्याय चाहिए ।
श्रेयस अय्यर ने इस पोस्ट में हैशटेग भी एड किया है। श्रेयस ने #जस्टिसफॉरवुमेन लिखते हुए न्याय के लिए आवाज उठाई है। भारतीय मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के अलावा भारतीय स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने भी कोलकाता डॉक्टर रेप और हत्या मामले में चुप्पी तोड़ी है। सिराज ने भी इस मामले में इंस्टा स्टोरी लगाई है।
बता दें कि कोलकाता का आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल इस वक्त सबकी नजरों पर है। यहां डॉक्टर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन 14 और 15 अगस्त की दरमियानी रात को यहां हिंसा देखने को मिला। भीड़ की शक्ल में आए कुछ लोगों ने अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की। पुलिस भी अपनी सुरक्षा नहीं कर पाई। मामले का मुख्य आरोपी फिलहाल CBI की हिरासत में है। केंद्रीय जांच ब्यूरो ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। चौंकाने वाली बात ये है कि अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी इस मामले में प्रदर्शन करने उतर गईं हैं।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 16 August 2024 at 17:05 IST