अपडेटेड 10 February 2025 at 16:11 IST

'ये तो वेस्टर्न कल्चर में भी नहीं हो रहा, इस सड़क छाप को नंगा करके चप्पलों से...', रणवीर अल्लाहबादिया पर वारिस पठान का गुस्सा

वारिस पठान ने कहा यह बहुत ही आपत्तिजनक बात है, यह तो वेस्टर्न कल्चर में भी नहीं हो रहा है, जो यहां हो रहा है। फ्रीडम ऑफ स्पीच की पूरी धज्जियां उड़ा दी गई हैं।

Follow :  
×

Share


Ranveer Allahbadia Controversy: इंडियाज गॉट लैटेंट में किए गए भद्दे कमेंट को लेकर सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर और यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया ने माफी मांग ली है। उनके खिलाफ देशभर में लोगों का गुस्सा सामने आ रहा है। कोई उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहा है तो उनको बीच चौराहे पर सबक सिखाने की।

AIMIM नेता वारिस पठान ने कहा यह बहुत ही आपत्तिजनक बात है, यह तो वेस्टर्न कल्चर में भी नहीं हो रहा है, जो यहां हो रहा है। फ्रीडम ऑफ स्पीच की पूरी धज्जियां उड़ा दी गई हैं किस तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया है उसने। माता-पिता के बारे में कोई ऐसी बात करता है क्या? उनको उस हालत में देखना चाहिए। नंगेपन की हद हो गई है। यह सरकार क्या कर रही है और मोदी जी ऐसे लोगों को गले लगा रहे हैं। ऐसे सड़क छाप, दो टके के इनफ्लुएंसर को आप गले लगाओगे तो देश का माहौल बिगड़ेगा ही।

ऐसे लोगों को सड़क पर नंगा करके चप्पलों से मारना चाहिए- वारिस पठान

वारिस पठान ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि आज का युवा क्या सोच रहा है, घर के अंदर छोटे-छोटे बच्चे देख रहे हैं, यह सब क्या उनके जहन में बैठेगा। इसको इतना ही फेमस होने का शौक है, इसके खिलाफ FIR तो हो ही गई है, ऐसे लोगों को सड़क पर नंगा करके चप्पलों से मारना चाहिए, जिनको नंगेपन का बहुत ज्यादा शौक है, तब इनकी अकल ठिकाने आएगी और उनकी फोटो वायरल करने चाहिए। पब्लिसिटी के लिए पूरे माहौल को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। वहां पर एक महिला भी बैठी है वह किस तरह की आपत्तिजनक बातें कर रही है, ऐसे शो करने वालों को पूरी तरह से बॉयकॉट करना चाहिए। सरकार को उसे पर रोक लगानी चाहिए, ताकि आगे से इस तरह की हरकत ना हो। यह सब फालतू बकवास हो रही है और सभी खामोश हैं। इसे अरेस्ट करना चाहिए।

इसे अरेस्ट करके जेल में डालना चाहिए- वारिस पठान

महाराष्ट्र के अंदर हम चाहेंगे जहां-जहां जगह पर FIR हुई है, हर जगह अरेस्ट करके जेल में डालना चाहिए और इसको अगर इतना ही पब्लिसिटी का शौक है, मैं फिर बोल रहा हूं बीच चौराहे पर इसको नंगा करके चप्पलों से मारना चाहिए। इसने हमारे माता-पिता, भाई-बहनों के बारे में इतने अपशब्द का इस्तेमाल किया है।

आज उसका असली चेहरा सामने आ गया- वारिस पठान

वारिस पठान ने कहा कि आज उसका असली चेहरा सामने आ गया है। यह ढ़ोंगबाज, नकली लोग, यह खुद नंगे हो जाएंगे और नंगेपने की जो हद पार की है यह नाकाबिल-ए-बर्दाश्त है, कोई हिंदुस्तानी बर्दाश्त नहीं करेगा। हम तो चाहते हैं कि सरकार कायदे कानून के तहत इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें और इसे अंदर करो। अगर इसे फेमस होने का शौक है तो आओ चौराहे पर मुंबई में तेरे को नंगा करके बीच चौराहे के ऊपर मरेंगे, हम लोग फेमस करेंगे तेरे को भी तेरी अकल ठिकाने आएगी। किस तरह तू माता-पिता का अपमान कर रहा है।

सरकार को ऐसे शो को परमिशन नहीं देनी चाहिए- वारिस पठान

सरकार को ऐसे शो को बॉयकॉट करना चाहिए उन्हें परमिशन नहीं देनी चाहिए। क्या यह जोक है, मजाक मस्ती है आप किसी के माता-पिता के बारे में बोल रहे हैं, जाओ जाकर देखो क्या हो रहा है। आप बच्चों को यह शिक्षा दे रहे हो यह सीख रहे हो, पॉडकास्ट के नाम पर कुछ भी यह सीख रहे हो। ऐसे छापरी छाप लोगों को सरकार बराबर सबक नहीं सिखाएगा तो देश का वातावरण खराब होगा। हमारे नौजवान युवा बच्चे-बच्चियों क्या सोचेंगे, क्या उनके जहन में जाएगा। अब वह जाएगा और कहीं स्पिरिचुअलिटी का फोटो डाल देगा, सब भूल जाएंगे यह नहीं होना चाहिए। ऐसे लोगों को सजा मिली ही चाहिए। तब हमको लगेगा कि सरकार ने न्याय किया है। ऐसे छपरी छाप लोगों को उठाकर जेल में डालो। 

इसे भी पढ़ें: BREAKING: रणवीर अल्लाहबादिया ने मांगी माफी, समय रैना के शो India's Got Latent में किया था अश्लील कमेंट

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 10 February 2025 at 16:11 IST