अपडेटेड 13 October 2024 at 16:52 IST

बाबा सिद्दीकी की सरेराह हत्या पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, कहा- 'ये शिंदे-फडणवीस सरकार की सरासर नाकामी'

बाबा सिद्दीकी की हत्या को लेकर एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी तीखा हमला बोला है। उन्होंने इस हत्याकांड को शिंदे-फडणवीस सरकार की नाकामी करार दिया।

Follow :  
×

Share


असदुद्दीन ओवैसी | Image: x/@asadowaisi

Baba Siddique Murder: मुंबई में एनसीपी (अजीत पवार गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या ने देशभर में खलबली मचा दी है। विपक्ष के नेता सरकार पर हमलावर हो गए हैं। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले एकनाथ शिंदे और भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाली महायुति सरकार कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर घिर गई है। अब बाबा सिद्दीकी की हत्या को लेकर एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी तीखा हमला बोला है। उन्होंने इस हत्याकांड को शिंदे-फडणवीस सरकार की नाकामी करार दिया।

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी शिंदे-फडणवीस की सरकार पर हमला बोलते हुए कहते हैं कि महाराष्ट्र और मुंबई जो भारत की आर्थिक राजधानी है, वहां पर जंगलराज चल रहा है। देश में मशहूर मुंबई पुलिस के रहते इस तरह की हत्याएं हो रही हैं। इससे पता चलता है कि वहां की सरकार के पास कोई राजनीतिक इच्छाशक्ति नहीं है।

'ये शिंदे-फडणवीस सरकार की सरासर नाकामी'

NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'इससे एक बात साफ जाहिर होती है कि महाराष्ट्र और मुंबई जो भारत की आर्थिक राजधानी है, वहां पर जंगलराज चल रहा है। मुंबई पुलिस जो पूरे भारत में मशहूर है, उसके रहते वहां पर इस तरह की हत्याएं हो रही हैं। इससे यह स्पष्ट है कि वहां की शिंदे-फडणवीस की सरकार के पास कोई राजनीतिक इच्छाशक्ति नहीं है। वह पुलिस को काम करने नहीं दे रहे हैं और तीसरा कि उन्हें केवल चुनाव की फिक्र है। महाराष्ट्र और मुंबई की आम जनता की सुरक्षा की उन्हें कोई चिंता नहीं है। यह बहुत ही दर्दनाक, अफसोसजनक और शिंदे-फडणवीस सरकार की नाकामी बताने वाली घटना है। बाबा सिद्दीकी ने लिखकर भी दिया था कि उन्हें धमकियां मिल रही हैं लेकिन इसके बाद भी उन्हें अच्छी सुरक्षा नहीं दी गई।'

'मौजूदा सरकार अपने ही गुट के लोगों को नहीं बचा पा रही'

उन्होंने आगे कहा कि 3 बार के एमएलए की हत्या कर दी जाती है जो कि शिंदे-बीजेपी सरकार की नाकामी है। महाराष्ट्र में कोई सुरक्षित नहीं है। अपने ही अलायंस के लोगो को नहीं बचा पा रहे है। यह तो कानून और व्यवस्था की पूर्ण विफलता है। ओवैसी ने कहा कि पिछले कुछ समय में अलायंस पार्टी के 2 नेताओं की हत्या हो चुकी है। जब वहां की मौजूदा सरकार अपने ही गुट के लोगों को नहीं बचा पा रही है तो यह पूरी तरह से पॉलिटिकल और लॉ एंड ऑर्डर का फेलियर है।

दो हमलावर गिरफ्तार, तीसरा संदिग्ध फरार

बता दें कि बाबा सिद्दीकी की हत्या ने पूरे देश को हिला दिया है। 19 से 23 साल की उम्र के 3 शूटर्स ने सरेराह बाबा सिद्दीकी मुंबई की सड़कों पर गोलियों से भून डाला। सिद्दीकी को शनिवार, 12 अक्टूबर की देर रात मुंबई के बांद्रा उपनगर में उनके बेटे विधायक जीशान सिद्दीकी के दफ्तर के बाहर 3 हमलावरों ने गोली मार दी। उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इस हत्या ने राजनीतिक और सेलिब्रिटी हलकों में हलचल मचा दी है, क्योंकि सिद्दीकी को सलमान खान और शाहरुख खान जैसे बॉलीवुड सितारों से अपने संबंधों के लिए जाना जाता था। 3 कथित हमलावरों में से दो धर्मराज कश्यप और गुरमेल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि तीसरा संदिग्ध आरोपी शिवकुमार अभी भी फरार है।

यह भी पढे़ं: 'मुंबई जैसे बड़े शहर में...', बाबा सिद्दीकी की हत्या पर तेजस्वी हमलावर, कानून-व्यवस्था पर उठाए सवाल

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 13 October 2024 at 16:52 IST