अपडेटेड 3 October 2025 at 23:57 IST
Dhirendra Shastri: 'PoK को वापस लेने का यही सही समय', धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान; पाकिस्तानियों को दे डाली फ्री की सलाह
आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि "हम पाकिस्तान द्वारा कब्जाई गई जमीन वापस लेंगे। ऐसा करने का यही समय और सही समय है। बाबा बागेश्वर का यह बयान PoK में फैली हिंसा के बाद आया है।
पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में शहबाज सरकार के खिलाफ जनता का गुस्सा चरम पर पहुंच गया है। पिछले पांच दिनों से यहां हालात बेकाबू हो गए है। हिंसक प्रदर्शनों के दौरान पाकिस्तानी सेना की बर्बरता पर करारा प्रहार किया गया है। प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच भीषण झड़प की खबरे हैं। प्रदर्शनकारियों ने कई पुलिस वाहनों को आग के हवाले कर दिया और कुछ पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया। वहां, PoK के हालात पर भारत सरकार भी नजर बनाई हुए है। इस बीच पूरे हालात पर धर्म गुरु धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान आया है।
PoK में हिंसा पर विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान को इन गंभीर मानवाधिकार उल्लंघनों के लिए जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए। पीओके पर पाकिस्तान का कब्जा पूरी तरह जबरन और गैरकानूनी है और वहां लोगों की आवाज को दबाने की उसकी कोशिश दुनिया के सामने उजागर हो रही है। पाकिस्तान का दमनकारी रवैया और अवैध कब्जा ही इन हालातों की जड़ है। वहीं, भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए स्पष्ट चेतावनी दी कि आतंक पर लगामा लगाए, वरना अंजाम भुगतने के तैयार हो जाए। इस बीच बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने PoK को लेकर बड़ा दावा किया है।
PoK को वापस लेने का यही सही समय- धीरेंद्र शास्त्री
आध्यात्मिक गुरु आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि "हम पाकिस्तान द्वारा कब्जाई गई जमीन वापस लेंगे। ऐसा करने का यही सही समय है। पाकिस्तान में इस समय अराजकता का माहौल है। मैं पाकिस्तान में भी शांति के लिए प्रार्थना कर रहा हूं। अगर वे पाकिस्तान को नहीं संभाल पा रहे हैं, तो भारत लौट जाएं। पाकिस्तान भारत लौट आएं।"
PoK में हालात बेकाबू
इधर सेना प्रमुख द्विवेदी ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि भारत अब संयम नहीं रखेगा। पाकिस्तान को सोचना पड़ेगा कि भूगोल में रहना है या नहीं और अगर पाकिस्तान को भूगोल में अपनी जगह बनानी है, तो उसे अब आतंकवाद को संरक्षण देना बंद करना पड़ेगा। वहीं, जवानों से सेना प्रमुख ने कहा कि अब आप अपनी पूरी तैयारी करके रखें। अगर भगवान ने चाहा तो जल्द ही ये मौका मिलेगा।
बता दें कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में जारी हिंसा में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, धीरकोट में 4, मुजफ्फराबाद में 2 और मीरपुर में 2 लोगों की मौत हुई है। आंदोलनकारियों ने सुरक्षाबलों के 25 जवानों को बंधक बना लिया है और उन्हें मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं। इन जवानों के साथ मारपीट के कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हैं।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 3 October 2025 at 23:48 IST