अपडेटेड 7 January 2025 at 14:47 IST
HMPV को लेकर घबराने की जरूरत नहीं, बोले तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री
तमिलनाडु सरकार ने मंगलवार को कहा कि ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) कोई नया और खतरनाक संक्रमण नहीं है।
तमिलनाडु सरकार ने मंगलवार को कहा कि ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) कोई नया और खतरनाक संक्रमण नहीं है। ऐसे में इसको लेकर घबराने की जरूरत नहीं और यह भी कहा कि राज्य में इससे संक्रमित मिले दो व्यक्ति ‘‘ठीक हैं।’’ स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मा. सुब्रमण्यन ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि उनमें से एक 69 वर्षीय सलेम का निवासी है जो कैंसर, उच्च रक्तचाप और मधुमेह से ग्रस्त है, जबकि दूसरा, 45 वर्षीय चेन्नई का निवासी है।
उन्होंने कहा…
उन्होंने कहा, ‘‘दोनों ठीक है। एचएमपीवी को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है और केंद्र ने भी इस पर जोर दिया है।’’ उन्होंने कहा कि संक्रमण ने भारत और खासकर राज्य में कोई बड़ा प्रभाव नहीं डाला है। मंत्री ने कहा कि सर्दी, खांसी और बुखार से पीड़ित लोग एचएमपीवी की जांच करवा सकते हैं, लेकिन इसके लिए कोई विशेष उपचार नहीं है।
उन्होंने कहा कि मास्क पहनना, सामाजिक दूरी बनाए रखना और हाथ साफ रखने जैसे उपायों को अपनाने के लिए लोगों, खासकर लक्षण वालों को प्रेरित किया जा रहा है। सुब्रमण्यन ने कहा कि मुख्यमंत्री एम के स्टालिन लगातार स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Garima Garg
पब्लिश्ड 7 January 2025 at 14:47 IST