अपडेटेड 17 December 2024 at 19:33 IST
ज्वेलरी शॉप में दिनदहाड़े चोरी, 5 करोड़ के गहनों पर किया हाथ साफ, वारदात जान पुलिस भी हैरान
Mumbai Chori: मुंबई से सटे ठाणे में बदमाशों ने वामन शंकर मराठे ज्वैलर्स शॉप में दिन दहाड़े धावा बोला और लगभग 5 करोड़ के गहने ले उड़े।
Mumbai Chori: मुंबई से सटे ठाणे में एक चोरी की वारदात सामने आई है। बदमाशों ने वामन शंकर मराठे ज्वेलरी शॉप में दिन दहाड़े धावा बोला और लगभग 5 करोड़ के गहने ले उड़े। अब पुलिस भी वारदात के बाद से हैरान है। मामला सामने आने के बाद आरोपियों की तलाश की जा रही है।
दरअसल, ठाणे पश्चिम के स्टेशन रोड पर स्थित वामन शंकर मराठे ज्वैलर्स की दुकान को बदमाशों ने निशाना बनाया। बताया जा रहा है कि दो चोर लगभग 7 किलो सोने के आभूषण उड़ा ले गए। इन आभूषणों की अनुमानित कीमत 5 करोड़ रुपये है।
दुकान के ताले तोड़े और फिर…
चोरी की सनसनीखेज घटना सामने आने के बाद हर किसी के होश फाख्ता हो गए हैं। इस घटना के बाद का एक वीडियो सामने आया है जिसमें दुकान का ताला टूटा हुआ नजर आ रहा है। वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है मानो चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए बदमाशों ने पहले ताले तोड़े। इसके बाद दुकान के अंदर दाखिल होने के लिए दुकान के शीशे तोड़ डाले।
दो चोरों ने वारदात को दिया अंजाम
वीडियो में दुकान के अंदर जाने के बाद देखा जा सकता है कि करोड़ों के गहनें गायब नजर आ रहे हैं। चोर 5 करोड़ के गहने लेकर फरार हो गए हैं। अबतक की जानकारी में पता चला है कि दो शातिर चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। इस संबंध में नौपड़ा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
यह घटना कब है कि फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 17 December 2024 at 19:21 IST