अपडेटेड 24 March 2025 at 11:45 IST
अमेठी में बुजुर्ग का ट्रेन से कटा शव बरामद, पुलिस जांच में जुटी
अमेठी जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र में सहजीपुर हाल्ट के पास सोमवार को एक बुजुर्ग का ट्रेन से कटा शव बरामद किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
Representational | Image:
PTI
अमेठी जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र में सहजीपुर हाल्ट के पास सोमवार को एक बुजुर्ग का ट्रेन से कटा शव बरामद किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, गूजीपुर गांव के निवासी भगौती दीन (80) का शव आज सुबह रेलवे ट्रैक के पास मिला है। ट्रेन से कटने से शव क्षत-विक्षत हालत में था। थाना संग्रामपुर के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) संदीप राय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच की जा रही है।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 24 March 2025 at 11:45 IST